WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस आर्टिकल में हम कुछ बड़े WWE सुपरस्टार्स से जुड़ी अफवाहों के बारे में बात करने वाले हैं। इस वक्त रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के प्लान को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि बीस्ट इंकार्नेट की वापसी के बाद ट्राइबल चीफ के साथ फ्यूड में पॉल हेमन (Paul Heyman) क्या अहम भूमिका निभाने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बड़ा मैच जीतने से इनकार कर दिया थाइसके अलावा यह भी अफवाह सामने आ रही है कि हाल ही में वापसी करने वाले एक सुपरस्टार की AEW में काफी डिमांड है। वहीं, तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन के साथ WWE द्वारा की गई गलती का खुलासा हुआ है। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े सामने आए खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- विंस रुसो WWE के ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के प्लान से नाखुश हैंपूर्व WWE लेखक विंस रूसो ने हाल ही में Sk Wrestling को दिए इंटरव्यू में पॉल हेमन और SmackDown में रोमन रेंस के साथ उनके रोल के बारे में बात की। विंस रूसो की माने तो पॉल हेमन को रोमन रेंस के साथ इसलिए लाया गया है ताकि ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ उनका फ्यूड कराया जा सके।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो अगले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले vs द मिज के WWE चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैंविंस का यह भी मानना है कि पॉल हेमन को रोमन रेंस के साथ रहते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और कंपनी को अब तक रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के स्टोरीलाइन को शुरू कर देना चाहिए था। अब जबकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस WrestleMania 37 में ऐज का सामना करने जा रहे हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका फ्यूड देरी से शुरू हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।