Eliimination Chamber 2021 में द मिज (The Miz) के WWE चैंपियन बनने के बाद से ही Raw में नया रोमांच आ गया है। आपको बता दें, मिज, बॉबी लैश्ले की ही मदद से चैंपियन बने थे इसलिए इस हफ्ते रेड ब्रांड में बॉबी लैश्ले ने चैंपियनशिप मैच की मांग कर दी। हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) भी खुद को WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करने की मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें: WWE Fastlane 2021 में होने जा रहे मैचों की भविष्यवाणी
इसके बाद शो के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बॉबी लैश्ले का मैच देखने को मिला और अगर स्ट्रोमैन यह मैच जीत जाते तो वह अगले हफ्ते WWE Raw में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना लेते। हालांकि, स्ट्रोमैन यह मैच हार गए और अब अगले हफ्ते के शो के दौरान बॉबी लैश्ले vs द मिज का मैच देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो द मिज vs बॉबी लैश्ले के मैच में दखल दे सकते हैं।
4- WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन
वर्तमान चैंपियन द मिज यह बात जानते हैं कि बॉबी लैश्ले जैसे खतरनाक सुपरस्टार के खिलाफ उन्हें अपना टाइटल बचाने में काफी मुश्किलें आ सकती है। यही कारण है कि द मिज ने अब तक यह प्लान जरूर बना लिया होगा कि लैश्ले के खिलाफ मैच में उन्हें अपना टाइटल किस प्रकार डिफेंड करना है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मिली हार के बाद कर सकते हैं
इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि मिज अपना टाइटल बचाने के लिए मॉरिसन की मदद ले सकते हैं। संभव है कि मैच के दौरान मॉरिसन दखल देकर बॉबी लैश्ले का ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ये दोनों सुपरस्टार्स मिलकर बॉबी लैश्ले जैसे ताकतवर सुपरस्टार को मैच जीतकर नया चैंपियन बनने से रोक पाते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।