Fastlane 2021 पीपीवी WrestleMania 37 से पहले WWE का आखिरी पीपीवी है और आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 21 मार्च (भारत में 22 मार्च) को होने जा रहा है। WrestleMania 37 से पहले आखिरी इवेंट होने की वजह से यह पीपीवी शोज ऑफ शोज को बिल्ड करने में अहम भूमिका निभाने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मिली हार के बाद कर सकते हैं अब जबकि, Royal Rumble और Elimination Chamber पीपीवी अब समाप्त हो चुका है इसलिए फैंस की स्टोरीलाइंस की प्रति उत्सुकता बनाए रखने के लिए WWE को अपना मोमेंटम बनाए रखना होगा। यही कारण है कि WWE Fastlane पीपीवी में कुछ रोचक मैच बुक कर सकती है और इस आर्टिकल में हम Fastlane 2021 में होने जा रहे मैचों की भविष्यवाणी करने वाले हैं।8- WWE Fastlane में रोमन रेंस & जे उसो vs ऐज & क्रिश्चियनWhen it’s done. You’ll write “My Tribal Chief”. https://t.co/KID5dDB2y9— Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 22, 2021Elimination Chamber में रोमन रेंस को स्पीयर देते हुए ऐज ने उन्हें आखिरकार WrestleMania 37 के लिए अपना प्रतिदंद्वी चुन ही लिया है। अब जबकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरुआत हो चुकी है, जे उसो भी इस फ्यूड के दौरान अहम भूमिका निभा सकते हैं।ये भी पढ़ें: 6 WWE जोड़ियां जो सगाई करने के बाद अलग हो गईसंभव है कि इसके बाद ऐज की मदद करने के लिए क्रिश्चियन आगे सकते हैं जिसके बाद Fastlane 2021 में रोमन रेंस & जे उसो vs ऐज & क्रिश्चियन के बीच टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है। अगर यह मैच होता है तो इस मैच में ऐज & क्रिश्चियन की टीम विजयी साबित हो सकती है।7- बिग ई vs अपोलो क्रूज (आईसी चैंपियनशिप)Superb from Big E and Apollo Crews!Big E really pushing from commentary that he's beat Crews 3 times in 6 weeks, and then the aftermath of the match with Shinsuke! Brilliant!This is probably the first time I've ever been invested in Apollo Crews! 🤘#SmackDown pic.twitter.com/lf1UMmPFxr— Phil - ItsPhilRealToMe 🇬🇧 (@ItsPhilRealToMe) February 20, 2021बिग ई WWE Fastlane 2021 में अपोलो क्रूज के खिलाफ मैच में अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दें, क्रूज ब्लू ब्रांड में धीरे-धीरे हील सुपरस्टार बनते जा रहे हैं और Elimination Chamber से पहले SmackDown में उन्होंने बिग ई पर अटैक भी किया था।संभव है कि इस फ्यूड को जारी रखते हुए Fastlane पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया जा सकता है और इस मैच में बिग ई अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।