किसी दूसरे स्पोर्ट्स की ही तरह WWE सुपरस्टार्स का भी सबसे बेहतर बनने का सपना होता है। आपको बता दें, WWE में टॉप पर पहुंचने के लिए बड़े मैच जीतने पड़ते हैं और जॉन सीना, ब्रेट हार्ट, हल्क होगन, द रॉक जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स अपने करियर में कई बड़े मैच जीत चुके हैं। इन लैजेंड्स की कुछ जीत इतनी यादगार थी कि इसके बारे में फैंस आज भी बात करते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो अगले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले vs द मिज के WWE चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं
आपको बता दें, जब भी कोई नया सुपरस्टार WWE ज्वाइन करता है तो उस सुपरस्टार का ज्यादा-से-ज्यादा मैच जीतने का सपना होता है और वह सुपरस्टार हर पीपीवी और शो में अपना सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की कोशिश करता है। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें मैच जीतने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने बड़ा मैच जीतने से इनकार कर दिया था।
5- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने द अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ने से मना कर दिया
रैंडी ऑर्टन साल 2005 तक WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। आपको बता दें, ऑर्टन एक रेसलिंग फैमिली से आते हैं और लोकप्रियता के मामले में उन्होंने अपने पिता, अंकल और दादा को पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद लैजेंड किलर को WrestleMania 21 में द अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें: WWE Fastlane 2021 में होने जा रहे मैचों की भविष्यवाणी
यह ऑर्टन के करियर की बहुत बड़ी जीत हो सकती थी, हालांकि, ऑर्टन ने यह कहते हुए डैडमैन के खिलाफ मैच जीतने से इनकार कर दिया कि वह उनकी स्ट्रीक तोड़ने के लिए सही दावेदार नही हैं। इसके अलावा ऑर्टन ने यह भी कहा कि डैडमैन की स्ट्रीक को नहीं तोड़ना ज्यादा बेहतर होगा। यही कारण है कि शोज ऑफ शोज में फिनोम ने ऑर्टन को हराते हुए अपनी स्ट्रीक जारी रखी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स काफी हाइप के साथ साल 2016 में WWE में आए थे और Royal Rumble मैच में भी उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार रही थी। यही कारण है जब एजे स्टाइल्स ने WrestleMania में अपने डेब्यू मैच में क्रिस जैरिको का सामना किया तो फैंस को लगा कि स्टाइल्स इस मैच में विजयी रहेंगे।
हालांकि, क्रिस जैरिको सभी को हैरान करते हुए इस मैच में स्टाइल्स को हराने में कामयाब रहे थे। हालांकि, स्टाइल्स को इस मैच में जैरिको से हारने से कोई परेशानी नहीं थी। आपको बता दें, जैरिको ने मैच का रिजल्ट बदलकर स्टाइल्स को विजेता बनाने की पेशकश की थी लेकिन स्टाइल्स ने इसके लिए मना कर दिया था।
3- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर
गोल्डबर्ग ने साल 2016 में WWE में वापसी के बाद Survivor Series में 1 मिनट 26 सेकेंड के अंदर ब्रॉक लैसनर को हराया था। हालांकि, पहले इस मैच में ब्रॉक लैसनर की जीत होने वाली थी लेकिन लैसनर ने इस फ्यूड को लंबा खींचने के लिए हारने का फैसला किया था।
इसके बाद Royal Rumble मैच में भी गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, लैसनर आखिरकार WrestleMania में गोल्डबर्ग को हराते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे और इस मैच में गोल्डबर्ग अपने करियर में पहली बार क्लीन तरीके से हारे थे।
2- WWE लैजेंड रोडी पाइपर
रोडी पाइपर WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार हुआ करते थे लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह अपने करियर में कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत नहीं पाए थे। हालांकि, रोडी इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके थे लेकिन फैंस उनके वर्ल्ड टाइटल न जीत पाने के कारण दुखी थे।
हल्क होगन की माने तो अगर रोडी उन्हें हराने के लिए तैयार हो जाते तो उन्हें पुश देते हुए वर्ल्ड चैंपियन बनाया जा सकता था। हालांकि, रोडी इसके लिए तैयार नहीं हुए इस वजह से उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल पाया।
1- WWE लैजेंड एडी गुरैरो
एडी गुरैरो को WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। आपको बता दें, जब एडी गुरैरो, WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बतिस्ता के साथ फ्यूड में थे तो उन्होंने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन होने के बावजूद बतिस्ता को हराने से इनकार कर दिया था। गुरैरो द्वारा बतिस्ता को न हराने के पीछे की वजह यह भी थी कि वह बतिस्ता को हराकर उनका पुश नहीं रोकना चाहते थे।
इसके अलावा एडी ने बतिस्ता को इसलिए भी हराने से इनकार कर दिया था क्योंकि वर्ल्ड चैंपियन के रूप में पिछले रन के दौरान उन्हें काफी तनाव झेलना पड़ा था और वह एक बार फिर चैंपियन बनकर टेंशन नहीं लेना चाहते थे।