WWE Rumor Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और अब जबकि, रेसलमेनिया (WrestleMania) कुछ ही हफ्ते दूर है, इस पीपीवी के लिए बैकस्टेज से कई अफवाहें सामने आ रही है। इस वक्त विंस मैकमैहन के साथ-साथ ब्रॉक लैसनर के बारे में भी अफवाहें सामने आ रही है। इसके अलावा द मिज (The Miz) के WrestleMania 37 तक WWE चैंपियन बने रहने के बारे में डिटेल्स सामने आ रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw की ओर से WrestleMania 37 का संभावित मैच कार्डसाथ ही, यह भी अफवाहें सामने आ रही है कि वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन शोज ऑफ शोज से पहले अपना टाइटल गंवा सकते हैं। इसके अलावा WWE बैकस्टेज से WrestleMania 37 को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही है। इस आर्टिकल में हम पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों के बारे चर्चा करने वाले हैं।5- WrestleMania 37 में कौन करेगा WWE चैंपियन के रूप में एंट्री?THE MOST MUST-SEE CHAMPION IN WWE HISTORY.@mikethemiz has shocked the world and CASHED IN to become #WWEChampion! #WWEChamber pic.twitter.com/zjmp4EvlO0— WWE (@WWE) February 22, 2021द मिज हाल ही में Elimination Chamber में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नए WWE चैंपियन बने थे। हालांकि, बॉबी लैश्ले ने द मिज को चैंपियन बनने में मदद की थी और यह कहना गलत नहीं होगा कि लैश्ले से मदद लेना मिज को भारी पड़ा है और अगले हफ्ते Raw में वह लैश्ले के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: WWE Fastlane 2019 के विनर्स आज कहां हैंEnjoy these last three days as champ, @mikethemiz. Monday will be a̸w̸e̸s̸o̸m̸e̸ 𝗔𝗟𝗠𝗜𝗚𝗛𝗧𝗬! #WWERAW @WWE pic.twitter.com/ORo2rhygGn— Bobby Lashley (@fightbobby) February 26, 2021रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डैव मैल्टजर की माने तो मिज जल्द ही बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपना टाइटल हार सकते हैं और यह टाइटल चेंज अगले हफ्ते Raw या Fastlane में हो सकता है। मैल्टजर ने यह भी कहा कि ड्रू मैकइंटायर Fastlane में किसी तरह WWE चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल हो सकते हैं और वह WrestleMania 37 में लैश्ले को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।