Superstars Impressed And Flopped Saturday Night's Main Event: WWE Saturday Night's Main Event जोरदार रहा। शो में कुल पांच मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड की। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ और अंत में कोडी की जीत हुई। शो में कुछ रेसलर्स ने अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी। वहीं कुछ ने अपने एक्शन से निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे दो स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो Saturday Night's Main Event में फ्लॉप साबित हुए और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।
#1 WWE Saturday Night's Main Event में फ्लॉप साबित हुए फिन बैलर
Saturday Night's Main Event में गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड की। मैच अच्छा रहा और अंत में गुंथर ने बैलर को पिन करते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया। इस मुकाबले में बैलर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कई मौकों पर वो फ्लॉप साबित हुए। फैंस की उम्मीदों पर वो बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए। द रिंग जनरल के सामने तो वो बिल्कुल भी टिकने का नाम नहीं ले रहे थे।
#1 WWE Saturday Night's Main Event में गुंथर ने प्रभावित किया
गुंथर ने इस बार शान से डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया। पूरे मुकाबले में उनका दबदबा देखने को मिला। इस बार रिंग में उन्होंने अपना दम दिखाकर बता दिया है कि वो चैंपियन के रूप में धमाकेदार काम कर सकते हैं। गुंथर ने अपने दोनों दुश्मनों के ऊपर खूब प्रहार किए और उनकी हालत खराब की। उनके इस प्रदर्शन से जरूर ट्रिपल एच और उनकी टीम को भी खुशी हुई होगी।
#2 WWE Saturday Night's Main Event में फ्लॉप साबित हुए सैमी ज़ेन
Saturday Night's Main Event में सैमी ज़ेन का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ था। मुकाबले में सैमी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस बार उन्होंने अपने एक्शन से फैंस को निराश किया। मैकइंटायर को उनके खिलाफ जीत हासिल करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। मुकाबले के दौरान सैमी की ऊर्जा भी काफी कम लगी। ज़ेन को हमेशा से रिंग में तगड़े मैच देने के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस बार वो ये कारनामा नहीं कर पाए।
#2 WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स ने प्रभावित किया
कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस के खिलाफ शानदार अंदाज में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के दौरान कोडी के एंकल में थोड़ा दिक्कत लग रही थी। हालांकि, रोड्स ने इसका बिल्कुल भी अहसास नहीं होने दिया। उन्होंने तगड़ा प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। खासकर मैच के अंतिम पलों में वो केविन के ऊपर हावी रहे। एक चैंपियन के रूप में कोडी के इस प्रदर्शन को हमेशा याद रखा जाएगा।