Superstars Impressed And Flopped Survivor Series: WWE Survivor Series 2024 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। शो बहुत ही शानदार रहा। कुल पांच मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच देखने को मिला, जिसमें सोलो सिकोआ और उनके साथियों को हार का सामना करना पड़ा। शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को बड़ी सफलता मिली। उन्होंने यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की। इवेंट में कुछ सुपरस्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी की वाहवाही लूटी। हालांकि, कुछ के प्रदर्शन ने निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे दो स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो Survivor Series में फ्लॉप साबित हुए और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।
#1 WWE Survivor Series में एलए नाइट फ्लॉप साबित हुए
एलए नाइट का पिछले कुछ सालों से प्रदर्शन शानदार रहा है। WWE SummerSlam 2024 में उन्होंने यूएस चैंपियनशिप जीती थी। चैंपियन के रूप में भी उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता। Survivor Series 2024 में वो फ्लॉप साबित हुए। रिंग में उनका एक्शन उच्च दर्जे का नहीं रहा। जिस तरह वो फैंस का मेला लूटते हैं वो इस बार दिखाई नहीं दिया। इस वजह से उन्हें अपने टाइटल से भी हाथ धोना पड़ा।
#1 WWE Survivor Series में रोमन रेंस ने प्रभावित किया
रोमन रेंस ने अपने एक्शन से एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें टॉप सुपरस्टार कहा जाता है। ब्लडलाइन WarGames मैच में सबसे अंत में रिंग में रोमन ने एंट्री की। केज के ऊपर से चढ़कर वो रिंग में गए। जाते ही उन्होंने बवाल मचा दिया और नई ब्लडलाइन की हालत खराब कर दी। कई मौकों पर उन्होंने शानदार अंदाज में अपनी टीम की वापसी कराई। अंत में सोलो को भी पिन करते हुए टीम को जीत उन्होंने ही दिलाई। Survivor Series में इस बार रेंस ने काफी प्रभावित किया।
#2 WWE Survivor Series में लिव मॉर्गन फ्लॉप साबित हुईं
लिव मॉर्गन इस समय विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं। WarGames मैच में एक चैंपियन के रूप में उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। टीम की कप्तान होने के बावजूद वो डरी हुई लग रही थीं। रिया रिप्ली को देखकर तो उनकी हालत और भी टाइट हो गई थी। मॉर्गन को अपने साथियों का मुकाबले में भरपूर साथ देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कहा जाए तो वो Survivor Series 2024 में फ्लॉप साबित हुईं।
#2 WWE Survivor Series में जेकब फाटू ने प्रभावित किया
ब्लडलाइन WarGames मैच में भले ही सोलो सिकोआ की टीम को हार मिली हो लेकिन जेकब फाटू ने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने एक बार फिर अपनी ताकत से दीवाना बना दिया। उनके पैर में चोट नहीं लगती तो शायद वो और बवाल मचा सकते थे। सीएम पंक भी उनके सामने खड़े नहीं हो पाए। फाटू का करियर WWE में अब बहुत ही जबरदस्त लग रहा है। Survivor Series में उन्होंने जरूर सभी को प्रभावित किया।