WWE Stars Impressed And Disappointed: WWE Royal Rumble 2025 का बिल्ड-अप बस समाप्त ही होने वाला है। बता दें, इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) से पहले WWE को केवल SmackDown के एक एपिसोड का आयोजन कराना बाकी रह गया है। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर इस इवेंट को जबरदस्त तरीके से बिल्ड करने में अहम योगदान दिया है। वहीं, कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं जिन्होंने Royal Rumble के बिल्ड-अप के दौरान निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले जिन्होंने Royal Rumble के बिल्ड-अप के दौरान अपने फैंस को निराश किया और 2 जिन्होंने दिल जीत लिया।
2- WWE Royal Rumble 2025 के बिल्ड-अप के दौरान सीएम पंक ने प्रभावित किया
सीएम पंक WWE में वापसी के बाद से ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आए हैं। उन्होंने Royal Rumble के बिल्ड-अप के दौरान भी अच्छी परफॉर्मेंस देना जारी रखा। बता दें, पंक ने Raw के Netflix प्रीमियर पर सैथ रॉलिंस को हराने के बाद Royal Rumble मैच जीतने पर अपना ध्यान केन्द्रित कर लिया।
इसके बाद से ही बेस्ट इन द वर्ल्ड जबरदस्त प्रोमो देकर Royal Rumble को हाइप करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स के खिलाफ हुआ सैगमेंट भी काफी शानदार था। अब यह देखना रोचक होगा कि सीएम पंक इस साल मेंस Royal Rumble मैच जीतने के अपने दावे पर खरा उतर पाते हैं या नहीं।
2- WWE Royal Rumble 2025 के बिल्ड-अप के दौरान जॉन सीना ने निराश किया
जॉन सीना की Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए WWE में वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद उन्होंने मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान करते हुए इसे जीतने का दावा किया था। इसके बाद ऐसा लगा कि जॉन नियमित रूप से टीवी पर नज़र आकर खुद को Royal Rumble विजेता बनने के बड़े दावेदार के रूप में पेश करेंगे।
हालांकि, सीना Raw के Netflix प्रीमियर पर नज़र आने के बाद एक बार फिर टीवी से गायब हो गए। खबरों की माने तो सीनेशन लीडर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फैंस को जॉन सीना का Royal Rumble के बिल्ड-अप के दौरान नज़र नहीं आना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और वो सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा भी जाहिर कर रहे हैं।
1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2025 को बिल्ड करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
कोडी रोड्स को Royal Rumble 2025 में केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान कोडी ने केविन से खतरनाक तरीके से ब्रॉल करके अपने मैच को हाइप करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यही नहीं, रोड्स ने वर्ल्ड चैंपियन होने के नाते Royal Rumble मैच का रोमांच बढ़ाने की भी कोशिश की।
इस दौरान अमेरिकन नाईटमेयर ने WrestleMania 41 में रोमन रेंस, सीएम पंक जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच भी टीज़ किया गया। इससे दर्शकों में Royal Rumble देखने की उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है। अब देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स Royal Rumble में अपना टाइटल डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस ने Royal Rumble 2025 के बिल्ड-अप के दौरान फैंस को निराश किया
रोमन रेंस ने Raw के Netflix प्रीमियर पर सोलो सिकोआ को हराते हुए उला फाला हासिल की थी। इसके बाद रोमन ने ऐलान किया था कि वो Royal Rumble से पहले होने वाले रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में नज़र आएंगे। हालांकि, रेंस का यह दावा झूठा साबित हुआ।
देखा जाए तो Royal Rumble WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है इसलिए रोमन रेंस का इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान टीवी से गायब रहना हैरान करता है। फैंस को भी यह चीज बिल्कुल पसंद नहीं आई है। रोमन के Royal Rumble से पहले होने वाले आखिरी SmackDown में नज़र आने की संभावना भी कम लग रही है।