Stars Should Get Match vs Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। यही कारण है कि रोमन के खिलाफ फिउड करने से दूसरे रेसलर्स को काफी फायदा होता है। संभव है कि इस साल कुछ नए रेसलर्स को रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। हालांकि, कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिनके खिलाफ ट्राइबल चीफ का मैच कराने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें वापसी के बाद रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने का मौका मिलना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं मिलना चाहिए।
2- WWE में ब्रॉन्सन रीड को वापसी के बाद रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलना चाहिए
ब्रॉन्सन रीड ने Survivor Series 2024 में हुए मेंस WarGames मैच में सोलो की ग्रुप में शामिल होकर रोमन रेंस की टीम से फाइट की थी। ब्रॉन्सन ने WarGames मैच में रोमन पर जानलेवा अटैक करने की कोशिश की थी। सीएम पंक ने रेंस को हमले से बचा लिया था लेकिन रीड चोटिल होकर एक्शन से बाहर हो चुके हैं। देखा जाए तो ब्रॉन्सन रीड बेहतरीन रेसलर हैं। यही कारण है कि ब्रॉन्सन की वापसी के बाद उनका रोमन रेंस के साथ फिउड आगे बढ़ाकर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करना चाहिए। रीड के रोमन के खिलाफ राइवलरी शुरू होने पर उनका खुद को टॉप स्टार के रूप में स्थापित करना आसान हो जाएगा।
2- WWE में टांगा लोआ को रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका नहीं मिलना चाहिए
रोमन रेंस SummerSlam 2024 में वापसी के बाद नए ब्लडलाइन से फिउड करते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान रोमन की टांगा लोआ से भी टक्कर हुई थी। इन दोनों सुपरस्टार्स का 2024 मेंस WarGames मैच में भी आमना-सामना हुआ था। लोआ फिलहाल इंजरी की वजह से ब्रेक पर चल रहे हैं। देखा जाए तो टांगा लोआ को वापसी के बाद रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका देना सही नहीं रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि टांगा लोआ साधारण रेसलर हैं और फैंस उनका रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबला शायद ही देखना चाहेंगे।
1- WWE में एलिस्टर ब्लैक को वापसी के बाद रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलना चाहिए
एलिस्टर ब्लैक ने काफी समय पहले AEW छोड़ दी थी और उनकी आने वाले समय में WWE में वापसी देखने को मिल सकती है। ब्लैक टैलेंटेड रेसलर हैं लेकिन पिछले रन के दौरान मेन रोस्टर में उनका उतने बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया था। WWE को इस बार यह गलती नहीं दोहरानी नहीं चाहिए। यही कारण है कि एलिस्टर के रिटर्न के बाद उनका रोमन रेंस के खिलाफ फिउड शुरू कराके इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करा देना चाहिए। देखा जाए तो रोमन के खिलाफ मैच लड़ने से ब्लैक को काफी मोमेंटम मिलेगा और वो इसका फायदा उठाकर कंपनी में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।
1- WWE में ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद रोमन रेंस के खिलाफ मैच नहीं मिलना चाहिए
ब्रॉक लैसनर को WWE में दिखाई दिए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। देखा जाए तो लैसनर बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि कंपनी सही समय आने पर ब्रॉक की टीवी पर वापसी करा सकती है। हालांकि, बीस्ट इंकार्नेट की वापसी होने की स्थिति में उनका रोमन रेंस के खिलाफ मैच नहीं होना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन दोनों मेगास्टार्स के बीच पहले ही अतीत में ढेर सारे मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। इसके बजाए ब्रॉक लैसनर को WWE में वापसी के बाद उन्हें नए प्रतिद्वंदी देकर उनके लिए फ्रेश स्टोरीलाइन तैयार की जानी चाहिए।