WWE Wrestlemania 36: 2 सुपरस्टार्स जिन्हें हार मिलनी चाहिए और 1 जिसे नहीं मिलनी चाहिए

अंडरटेकर
अंडरटेकर

रेसलमेनिया के इतिहास में ऐसा पहली बार होने वाला है जब कोई शो एक नहीं बल्कि दो दिन तक चलेगा। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस आगामी शो के लिए एक दिलचस्प मैच कार्ड तैयार किया है।

ये पिछले साढ़े तीन दशकों से केवल WWE का साल का सबसे बड़ा और खास शो रहा है। एक ऐसा शो जहाँ सुपरस्टार्स को अपने करियर के यादगार मोमेंट्स मिलते हैं, ऐसे मोमेंट्स जिन्हें लोग कई सालों तक याद रखते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं

अब रेसलमेनिया 36 का आयोजन कुछ ही घंटों की दूरी पर है और मैच कार्ड में कुल 16 मुकाबलों को शामिल किया गया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें आगामी शो में हार मिलनी चाहिए और 1 ऐसा जिसे नहीं मिलनी चाहिए।

# जॉन सीना: हार मिलनी चाहिए

जॉन सीना vs द फीन्ड
जॉन सीना vs द फीन्ड

जॉन सीना लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं और रेसलमेनिया 36 में उनका सामना द फीन्ड से होने वाला है। जॉन 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और अंडरटेकर, द रॉक और शॉन माइकल्स जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा कर चुके हैं।

उन्हें पहले ही लैजेंड सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त है इसलिए द फीन्ड के खिलाफ हार से उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन फीन्ड को इस हार से बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

गोल्डबर्ग के खिलाफ मिली हार के बाद उनके कैरेक्टर को काफी हद तक ठेस पहुंची है इसलिए वो लगातार दूसरी हार झेलने की स्थिति में फिलहाल बिल्कुल भी नहीं हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# ब्रॉक लैसनर: हार मिलनी चाहिए

ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉक लैसनर
ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉक लैसनर

रॉयल रंबल 2020 मैच में जीत के साथ ही ड्रू मैकइंटायर के बड़े पुश की शुरुआत हो चुकी है और अब रेसलमेनिया में वो WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले हैं।

लैसनर अपने करियर में अंडरटेकर, जॉन सीना, बिग शो और ट्रिपल एच जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। इसलिए लैसनर पर इस हार का शायद ही कोई प्रभाव पड़ेगा लेकिन मैकइंटायर का करियर इस हार के साथ वहीं पहुँच सकता है जहाँ से शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 के बाद अंडरटेकर के लिए 5 बड़े मुकाबले

# अंडरटेकर: जीत मिलनी चाहिए

youtube-cover

अपने 27वें रेसलमेनिया मैच में अंडरटेकर का सामना एजे स्टाइल्स से होने वाला है। वो अपने लंबे करियर में 24 रेसलमेनिया जीत दर्ज कर चुके हैं लेकिन 2 मैचों में हार भी मिली है। अगर वो 25वीं जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं तो वो अपने रिकॉर्ड को और भी महानता से आगे बढ़ा सकते हैं।

वैसे भी रेसलमेनिया 30 में जब उनकी स्ट्रीक का अंत हुआ तो काफी फैंस अपनी आँखों पर विश्वास नहीं कर पाए थे। इसलिए WWE को उन्हें ऐसा पहला सुपरस्टार जरूर बनाना चाहिए जिसने 25 रेसलमेनिया मैचों में जीत दर्ज की हो।