Superstars With Highest Win & Loss 2024: WWE रोस्टर इस समय तगड़े सुपरस्टार्स से भरा हुआ है। साल 2024 अभी तक कंपनी के लिए काफी रोमांच भरा रहा है। मेन रोस्टर और NXT में चैंपियनशिप में लगातार बदलाव हुआ है। साथ ही साथ युवा स्टार्स को पुश भी दिया जा रहा है। प्रोफेशनल रेसलिंग में जीत और हार का रिकॉर्ड भी काफी मायने रखता है। सभी रेसलर्स चाहते हैं कि उनकी जीत का प्रतिशत अच्छा हो। हालांकि, ये चीज हर किसी के साथ नहीं हो पाती है। खैर इस आर्टिकल में हम उन दो सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्होंने साल 2024 में अभी तक सबसे ज्यादा जीत हासिल की है और 2 जिनका हार से बुरा हाल हुआ है।
#1 सबसे ज्यादा जीत: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स का जलवा कायम है
साल 2024 कोडी रोड्स के लिए शानदार रहा है। शुरूआत में उन्होंने मेंस Royal Rumble मैच जीता। इसके बाद WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। वो इस समय फाइटिंग चैंपियन के रूप में काम कर रहे हैं। कोडी ने इस साल अभी तक कुल 70 मुकाबले लड़े हैं। उन्होंने 67 मैचों में जीत हासिल की है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी जीत का प्रतिशत 95.7 है।
#1 हार से बुरा हाल हुआ: WWE रिंग में शिंस्के नाकामुरा जीत के लिए तरसते हुए दिखे
शिंस्के नाकामुरा के लिए साल 2024 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। कंपनी ने उनकी बुकिंग में भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया। अब तो वो WWE टीवी में भी कम नज़र आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच और उनकी टीम के पास नाकामुरा के लिए कोई प्लान नहीं है। खैर इस साल अभी तक वो 50 मुकाबले लड़ चुके हैं। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन 48 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सिर्फ 2 मुकाबलों में उन्हें जीत नसीब हुई है।
#2 सबसे ज्यादा जीत: WWE स्टार जे उसो को मिला मेहनत का फल
जे उसो पिछले एक साल से रेड ब्रांड में शानदार काम कर रहे हैं। कम समय में उन्होंने अपने आपको सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया है। फैंस के बीच एकदम से वो लोकप्रिय हो गए हैं। जे को उनकी मेहनत का अच्छा फल मिला है। उम्मीद है कि वो बहुत जल्द टाइटल भी हासिल कर लेंगे। खैर इस साल अभी तक जे 68 मुकाबले लड़ चुके हैं। 39 मुकाबलों में उन्हें जीत और 28 में हार मिली है। उनकी जीत का प्रतिशत 57.4 रहा है।
#2 हार से बुरा हाल हुआ: WWE रिंग में जेडी मैकडॉना को नहीं मिली सफलता
जेडी मैकडॉना ने जजमेंट डे ग्रुप में रहकर अच्छा काम किया है। मौजूदा समय में उनके पास WWE टैग टीम चैंपियनशिप भी है। हालांकि, साल 2024 में उन्हें भी जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। वो अभी तक 60 मुकाबले लड़ चुके हैं। जेडी को 47 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 13 में जीत मिली है। उनकी हार का प्रतिशत 78.3 है। इन आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैकडॉना को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है।