NXT में वापसी- नहीं होनी चाहिए
पिछले साल कई सुपरस्टार्स को NXT में वापस भेज दिया गया था, जिनमें एम्बर मून और ड्रू गुलक भी शामिल रहे। अक्सर जिन्हें मेन रोस्टर में ऑन-स्क्रीन टाइम नहीं मिल पाता, उनके वापस NXT में जाने की संभावनाएं बनी रहती हैं।
उनके NXT में वापसी का कोई अर्थ नहीं बनता क्योंकि मेन रोस्टर ब्रांड्स में फिलहाल कई स्टोरीलाइंस को एक नई दिशा की जरूरत है। इसलिए अगर महल लंबे समय बाद एक नए कैरेक्टर में वापसी करते हैं तो जरूर बड़ी स्टोरीलाइंस को एक नया लुक दे पाएंगे।
Edited by Aakanksha