WWE का बड़ा चैंपियन नहीं करना चाहता फिल्मों में दिग्गज जॉन सीना के साथ काम 

Ankit
WWE
WWE

WWE के दिग्गज रेसलर और 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना (John Cena) ने रिंग के साथ साथ हॉलीवुड का हथ भी अपनाया है। पिछले कुछ सालों से जॉन सीना (John Cena) ने रिंग को पार्ट टाइम और फिल्मों को फुल टाइम बना लिया है। WWE में अक्सर देखा गया है कि टॉप स्टार्स को हॉलीवुड से ऑफर आता है। जॉन सीना (John Cena) की तरह ही पूर्व WWE चैंपियन बतिस्ता (Batista) भी इस लिस्ट में शुमार है । हालांकि उनके आखिरी ट्वीट से लग रहा है कि वो जॉन सीना (John Cena) के साथ बड़ा पर्दा शेयर नहीं करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई पर जबरदस्त जीत के बावजूद 6 फीट 2 इंच के WWE सुपरस्टार को लगा बहुत बड़ा झटक

बतिस्ता और जॉन सीना को SuperBowl LV के दौरान विज्ञापन में दिखाया गया था जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडियो में तस्वीरें शेयर की । जिसके बाद फैंस ने यहां तक कहां कि दोनों को एक साथ साथ फिल्म करनी चाहिए। अब बतिस्ता ने फैंस को जवाब देते हुए अपने इरादें साफ कर दिए हैं। बतिस्ता पहले भी साफ कर चुके हैं कि उन्हें किसी से कंपयेर ना किया जाए।

मुझे द रॉक और जॉन सीना से कंपेयर ना करें। वो लोग रेसलर्स थे और फिल्म स्टार बने। मैं रेसलर था और अब एक्टर बना हूं

ये भी पढ़ें: 5 बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 37 से पहले हील टर्न लेकर फैंस को चौंका सकते हैं

WWE में एक ही वक्त पर बतिस्ता और जॉन सीना सुपरस्टार थे

बतिस्ता और जॉन सीना ने साल 2002 के करीब मेन रोस्टर में एंट्री की। सबसे पहले बतिस्ता को डि वोन डडली के साथ देख गया था जिसके बाद उन्हें ट्रिपल एच ने पुश दिलाया और अपने साथ एवोल्यूशन में शामिल किया। जहां बतिस्ता एक टीम में काम कर रहे थे तो जॉन सीना को सिंगल्स में मैच मिल रहे थे। हालांकि दो साल तक एवोल्यूशन का हिस्सा होने के बाद बतिस्ता ने ट्रिपल एच के विरूद्ध जाना पसंद किया और WrestleMania 21 में Royal Rumble की जीत के बाद मैच लड़ा।

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला

साल 2005 की WrestleMania 21 में बतिस्ता ने ट्रिपल एच को मेन इवेंट में हरा दिया और पहला WWE टाइटल जीता। इसी रात जॉन सीना ने JBL को मात दी और उन्होंने भी पहला WWE खिताब अपने नाम किया। इसी के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने WWE को काफी सालों तक आगे बढ़ाया और अब दोनों हॉलीवुड का हिस्सा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now