इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) का एपिसोड शानदार रहा और अगले हफ्ते का भी शानदार होने वाला है। WWE ने अगले हफ्ते रेड ब्रांड के लिए दो बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया है। द हर्ट बिजनेस(The Hurt Business) अपना Raw टैग टीम टाइटल्स को न्यू डे(New Day) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं रिडल(Riddle) भी अपनी यूएस चैंपियनशिप को रेट्रीब्यूशन के लीडर अली(Ali) के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी
WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए किया बड़ा ऐलान
द हर्ट बिजनेस का मुकाबला न्यू डे के साथ पहले भी हो चुका है और इस बार टाइटल में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। पिछले साल TLC में कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स को हराकर ही सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बैंजामिन ने ये चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद लगातार इन्होंने अभी तक अपना टाइटल डिफेंड किया है।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती है
रिडल ने दो हफ्ते पहले ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत हासिल कर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी और ये पहले बॉबी लैश्ले के पास थी। लैश्ले अब WWE चैंपियन बन गए है। रिडल को भी अगले हफ्ते अली चुनौती देंगे। पिछले कुछ हफ्तों से रिडल और अली की राइवलरी चल रही हैं। ये राइवलरी शानदार रही है और अब लग रहा है कि रेट्रीब्यूशन ग्रुप के पास अगली बार चैंपियनशिप जा सकती है।
ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद
द हर्ट बिजनेस का इस समय WWE में बहुत बड़ा नाम चल रहा है। सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बैंजामिन के पास चैंपियनशिप तो है और अब बॉबी लैश्ले भी WWE चैंपियन बन गए है। तीनों सुपरस्टार्स के पास अब टाइटल आ गए है और ये काफी अच्छी बात है। रिडल के पास भी अगले हफ्ते चुनौती होगी क्योंकि रेट्रीब्यूशन ग्रुप काफी शानदार है। अली को जिताने के लिए इस ग्रुप के अन्य सदस्य भी कुछ हथकंडे अपना सकते हैं। अब WWE ने फैंस के लिए अगले हफ्ते के लिए बड़े ऐलान कर दिए है और फैंस भी पूरी तरह तैयार हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।