WWE के साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) के आयोजन में केवल 6 हफ्ते रह गए हैं। आपको बता दें, WWE ने इस पीपीवी के लिए कुछ मैचों की घोषणा कर दी है जबकि अधिकतर मैचों की घोषणा किया जाना अभी बाकी है। ऐसा लग रहा है कि WWE के अगले पीपीवी Fastlane के बाद से WrestleMania 37 का मैच कार्ड तैयार होना शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE टेलीविजन पर केवल एक मैच लड़ने का मौका मिला
WrestleMania 37 का आयोजन कब और कहां कराया जाएगा?
WrestleMania 37 का आयोजन 10 और 11 अप्रैल (भारत में 11 और 12 अप्रैल) को टाम्पा, फ्लोरिडा के रेमेंड जेम्स स्टेडियम में कराया जाएगा। आपको बता दें, शुरूआत में इस बड़े इवेंट का आयोजन इंगलवुड, कैलीफोर्निया के SoFi स्टेडियम में कराया जाना था।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों बॉबी लैश्ले लंबे समय तक WWE चैंपियन बने रहेंगे और 3 कारण क्यों जल्द ही टाइटल हार सकते हैं
इससे पहले WrestleMania 36 का आयोजन रेमेंड जेम्स स्टेडियम में होना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस शो को WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में कराया गया था। आपको बता दें, अब SoFi स्टेडियम WrestleMania 39 शो को होस्ट करेगा।
क्या WrestleMania 37 में WWE फैंस मौजूद होंगे?
रिपोर्ट्स की माने तो WrestleMania 37 में फैंस मौजूद होंगे और कोरोना महामारी के दौरान यह पहली बार होगा जब किसी WWE शो में फैंस मौजूद होंगे। WrestleMania 37 का आयोजन दो दिनों तक थंडरडोम के बाहर कराया जाएगा और इस शो के दौरान लगभग 25000 दर्शक मौजूद रह सकते हैं।
आने वाले हफ्तों में इस रिपोर्ट को लेकर सच्चाई सामने आने लगेगी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 37 का आयोजन रेमेंड जेम्स स्टेडियम इसलिए कराया जा रहा है ताकि एरीना में फैंस की वापसी कराई जा सके।
WrestleMania 37 का अब तक का मैच कार्ड:
1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
2- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।