Elimination Chamber Records Broken Difficult: WWE का Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट हमेशा ही खास होता है। इसके बाद ही WrestleMania को लेकर जद्दोजहद शुरू होती है। आजतक इवेंट में कई रिकॉर्ड बने और कुछ टूट गए। कुछ का टूटना तो आगे जाकर बहुत मुश्किल है। आप सभी जानते हैं कि इस शो का इतिहास बहुत ही तगड़ा रहा है। दिग्गजों ने कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं। खैर इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber में बनाए गए उन 2 रिकॉर्ड्स की बात करेंगे जिनका टूटना काफी मुश्किल है और 1 जिसकी बराबरी हो सकती है।
#2 टूटना काफी मुश्किल है: WWE Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा उपस्थिति
Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने का मौका हर किसी को नहीं मिलता है। फेमस स्टार्स को ही ये सौभाग्य प्राप्त होता है। इस मुकाबले में रैंडी ऑर्टन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड है। वो अभी तक अपने करियर में 9 बार मैच में शामिल हो चुके हैं।
ऑर्टन का ये रिकॉर्ट टूटना काफी मुश्किल है। उनके बाद क्रिस जैरिको (8) और जॉन सीना (7) का नाम आता है। सीना 2025 में होने वाले चैंबर मैच का हिस्सा हैं लेकिन ये उनका अंतिम होगा। वो जैरिको की बराबरी ही कर पाएंगे। यहां से आप समझ सकते हैं कि रैंडी से आगे जाना किसी के लिए भी काफी मुश्किल है।
#1 बराबरी हो सकती है: WWE दिग्गज जॉन सीना कर सकते हैं कमाल
ट्रिपल एच मौजूदा समय में हेड ऑफ क्रिएटिव के रूप में काम कर रहे हैं। इससे पहले बतौर रेसलर उन्होंने अपने करियर में बहुत बड़े कारनामे किए हैं। वो सबसे ज्यादा एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतने के मामले में सबसे ऊपर हैं। द गेम ने चार मुकाबलों में जीत हासिल की है।
ट्रिपल एच के बाद जॉन सीना और डेनियल ब्रॉयन का नंबर आता है। दोनों ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं। 2025 का एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर द गेम की बराबरी सीना कर सकते हैं। उनका पास सुनहरा मौका इस बार है। कंपनी द्वारा उन्हें बड़ा मौका दिया जा सकता है।
#1 टूटना काफी मुश्किल है: WWE Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन
Elimination Chamber मैच को लेकर फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं। स्टार्स द्वारा एक-दूसरे को एलिमिनेट करने की होड़ लगी रहती है। इस मुकाबले में आजतक सबसे ज्यादा एलिमिनेशन अपने नाम करने की उपलब्धि क्रिस जैरिको (10) ने हासिल की है। जैरिको कई सालों से WWE का हिस्सा नहीं हैं।
जैरिको के बाद ट्रिपल एच (7) और रैंडी ऑर्टन (6) का नाम आता है। इन आंकड़ों से आप समझ सकते हैं कि क्रिस का रिकॉर्ड टूटना आगे जाकर काफी मुश्किल है। शायद ही कभी कोई रेसलर उन्हें पीछे छोड़ पाएगा।