2- रिटायर हो जाना चाहिए: ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर को रेसलिंग इतिहास के सबसे जबरदस्त सुपरस्टार्स में से एक माना जाएगा। लैसनर पहले WWE को रेटिंग्स में फायदा कराते थे लेकिन अब उनके आने से भी उतना फर्क नहीं पड़ता है। लैसनर के मैच लगातार छोटे होते जा रहे हैं। पहले उनके मैच लंबे और मनोरजंक रहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।
अब ब्रॉक लैसनर रेसलिंग कम करते हैं। एक पार्ट-टाइमर को अगर फैंस की प्रशंसा हासिल करनी है तो उन्हें अच्छी रेसलिंग करना चाहिए। ब्रॉक लैसनर जरूर WWE को अन्य चीज़ों में फायदा कराते हैं लेकिन प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं लैसनर के मुकाबलों को लेकर खास नहीं रहती। इस दिग्गज को कुछ मैच लड़कर 2021 में रिटायर होना चाहिए।
Edited by Ujjaval Palanpure