2 मैच जो WWE WrestleMania Backlash में जरूर होने चाहिए और दो जिन्हें नहीं कराना चाहिए

रोमन रेंस vs सिजेरो
रोमन रेंस vs सिजेरो

WWE का अगला पीपीवी WrestleMania Backlash है और आपको बता दें, WrestleMania 37 के बाद यह WWE का पहला पीपीवी होने जा रहा है। वहीं, इस पीपीवी के नाम पर गौर किया जाए तो पहले इस पीपीवी को Backlash कहा जाता था लेकिन इस साल WWE ने इसका नाम WrestleMania Backlash रख दिया है। WWE ने शायद नाम में बदलाव इसलिए क्या है क्योंकि इस पीपीवी में कई रिमैच देखने को मिलने वाले हैं लेकिन इसके साथ ही इन मैचों में थोड़ा बदलाव रहेगा।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो SmackDown में डेनियल ब्रायन की जगह ले सकते हैं

आपको बता दें, इस पीपीवी में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। वहीं, SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर, बेली के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करती हुई दिखाई देंगी। इस पीपीवी के लिए अभी भी कई मैचों की घोषणा होना बाकी है और इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania Backlash में होने चाहिए और 2 जिन्हें नहीं कराना चाहिए।

1- WWE WrestleMania Backlash में नहीं कराना चाहिए: बिग ई vs अपोलो क्रूज (आईसी चैंपियनशिप)

अपोलो क्रूज vs बिग ई
अपोलो क्रूज vs बिग ई

बिग ई और अपोलो क्रूज काफी लंबे वक्त से फ्यूड मे हैं और WrestleMania 37 में क्रूज, कमांडर अजीज की मदद से बिग ई को हराकर नए आईसी चैंपियन बने थे। हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स अभी भी फ्यूड में बने हुए हैं और पिछले हफ्ते SmackDown में इन दोनों का एक बार फिर मुकाबला देखने को मिला था और कमांडर अजीज एक बार फिर बिग ई की हार का कारण बने।

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिनके रेसलिंग निकनेम काफी कूल हैं

फैंस को कई बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल चुका है इसलिए WrestleMania Backlash में इन दोनों के बीच एक और मैच कराने की गलती नहीं करनी चाहिए। ऐसा लग रहा है कि WWE भी शायद अगले पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच वन-ऑन-वन मैच नहीं कराना चाहती है । जिस तरह पिछले हफ्ते केविन ओवेंस और सैमी जेन ने क्रूज vs बिग ई के मैच में दखल दी थी उससे कहना गलत नहीं होगा कि WrestleMania Backlash में इन चारों सुपरस्टार्स के बीच फेटल फोर वे मैच देखने को मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

1- WrestleMania Backlash में होना चाहिए: शेमस vs हम्बर्टो कारिलो (WWE यूएस चैंपियनशिप)

शेमस vs हम्बर्टो कारिलो
शेमस vs हम्बर्टो कारिलो

WrestleMania 37 में रिडल को हराकर WWE यूएस चैंपियन बनने के बाद शेमस ने Raw के एक एपिसोड के दौरान यूएस ओपन चैलेंज दिया और चैलेंज का जवाब देने आए हम्बर्टो कारिलो पर शेमस ने बुरी तरह हमला कर दिया। इसके बाद भी हम्बर्टो ने Raw के एक दूसरे एपिसोड के दौरान शेमस के चैलेंज का जवाब दिया।

हालांकि, इस बार कारिलो पूरी तैयारी के साथ आए थे और इस वजह से कारिलो, शेमस पर भारी पड़े। WWE को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania Backlash में मैच जरूर कराना चाहिए। अगर कारिलो को शेमस का सामना करने का मौका मिलता है तो यह देखना रोचक होगा कि वह इस मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं।

2- WrestleMania Backlash में नहीं होना चाहिए: एजे स्टाइल्स & ओमोस vs न्यू डे (WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप)

एजे स्टाइल्स & ओमोस
एजे स्टाइल्स & ओमोस

WrestleMania 37 में WWE सुपरस्टार्स एजे स्टाइल्स & ओमोस, न्यू डे को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बने थे। इसके बाद एजे स्टाइल्स & ओमोस ने इस हफ्ते Raw में वापसी करते हुए WrestleMania रिमैच में न्यू डे को हराया।

यही कारण है कि अब इन दोनों टैग टीम्स का WrestleMania Backlash में आमना-सामना नहीं होना चाहिए। इसके बजाए हाल ही में वापसी करने वाले वाइकिंग रेडर्स या फिर रैंडी ऑर्टन & रिडल को WrestleMania Backlash में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलना चाहिए।

1- WrestleMania Backlash में होना चाहिए: रोमन रेंस vs सिजेरो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

रोमन रेंस vs सिजेरो
रोमन रेंस vs सिजेरो

पिछले हफ्ते WWE SmackDown मेें रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच में अपना WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड किया था। इस मैच में ब्रायन ने रोमन को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में वह ट्राइबल चीफ को हरा नहीं पाए। यही कारण है कि शर्त के अनुसार, मैच हारने की वजह से डेनियल ब्रायन SmackDown से बाहर हो गए हैं। ब्रायन के SmackDown से बाहर होने की वजह से सिजेरो के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का रास्ता साफ हो चुका है।

हालांकि, रोमन रेंस, सिजेरो को अपने स्तर का सुपरस्टार नहीं मानते हैं और उनका मानना है कि सिजेरो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना डिजर्व नहीं करते हैं। वहीं, सिजेरो को इस पोजिशन तक पहुंचने में काफी साल लग गए हैं इसलिए WrestleMania Backlash में उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका जरूर मिलना चाहिए। वैसे भी, पिछले कुछ समय में रोमन और सिजेरो के बीच हुए झड़प की वजह से इस मैच के होने की संभावना काफी बढ़ गई है।