पिछले हफ्ते WWE SmackDown के जरिए डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) का ब्लू ब्रांड में रन समाप्त हो चुका था। इससे पहले डेनियल ब्रायन ने साल 2016 नें SmackDown के जनरल मैनेजर के रूप में काम करना शुरू किया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रायन का यह रन काफी शानदार था और इसी रन के दौरान उन्होंने रिटायरमेंट से वापसी करने से लेकर वर्ल्ड चैंपियन बनने और WrestleMania को हैडलाइन किया था।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिनके रेसलिंग निकनेम काफी कूल हैं
रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने के बाद डेनियल ब्रायन के लिए SmackDown छोड़ना सबसे बेहतर तरीका था। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रायन के ब्लू ब्रांड छोड़ने से इस ब्रांड में टॉप बेबीफेस की जगह खाली हो गई है और यह देखना रोचक होगा कि उनकी जगह कौन लेने वाला है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE SmackDown में डेनियल ब्रायन की जगह ले सकते हैं।
5- सिजेरो WWE SmackDown में कुछ वक्त के लिए डेनियल ब्रायन की जगह ले सकते हैं
डेनियल ब्रायन ने साल 2021 में सिजेरो को लाइमलाइट में लाने की कोशिश की है। हालांकि, फैंस साल 2015 में ही सिजेरो को बड़ी पुश मिलते हुए देखना चाहते थे लेकिन काफी लंबे समय बाद सिजेरो को पुश मिलना शुरू हुआ है। ब्रायन के खिलाफ फ्यूड का ही नतीजा है कि सिजेरो वर्तमान समय में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके लैडर मैच के दौरान बुरी तरह से चोटिल होने से रेसलिंग करियर लगभग समाप्त हो गया था
भले ही, सिजेरो, ब्रायन की तरह बेहतर सुपरस्टार न हो लेकिन सिजेरो की इन-रिंग स्किल्स ब्रायन जितनी ही बेहतरीन है़। यही कारण है कि सिजेरो SmackDown में ब्रायन की जगह लेने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। सिजेरो यह साबित कर चुके हैं कि वह टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बन सकते हैं और अगर वह रोमन के खिलाफ हारते भी हैं तो इससे उन्हें फायदा ही होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE सुपरस्टार सैमी जेन
कई लोगों का मानना था कि सैमी जेन WWE में डेनियल ब्रायन की जगह ले सकते हैं। यही नहीं, NXT और साल 2017 तक मेन रोस्टर में सैमी जेन को जिस तरह बुक किया गया था, ऐसा लग रहा था कि WWE सैमी जेन को ब्रायन की तरह अंडरडॉग बेबीफेस सुपरस्टार बना सकती है।
हालांकि, इसके बाद WWE ने सबको गलत साबित करते हुए जेन को हील सुपरस्टार के रूप में बुक करना शुरू किया और जेन ने हील सुपरस्टार के रूप में साबित कर दिया कि वह हर रोल को बखूबी निभा सकते हैं। इस बात की संभावना है कि ब्लू ब्रांड में डेनियल ब्रायन की कमी पूरी करने के लिए WWE सैमी जेन को बेबीफेस टर्न करा सकती है।
3- WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक ने जिस अंदाज में WWE में वापसी की है उसे देखते हुए यह बिल्कुल भी नहीं लगता है कि वह SmackDown में डेनियल ब्रायन की जगह ले पाएंगे। हालांकि, ब्रायन की जगह लेने के लिए ब्लैक को ब्रायन जैसे बनने की जरूरत नहीं है।
भले ही, इस वक्त WWE रिंग में उनकी एक हील सुपरस्टार के रूप में वापसी होने वाली है लेकिन WWE आगे चलकर उन्हें बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बुक कर सकती हैं।
2- WWE सुपरस्टार चैड गेबल
WWE में चैड गेबल का उनके क्षमता के अनुसार इस्तेमाल नहीं किया गया है। आपको बता दें, चैड गेबल एक छोटे कद के रेसलर हैं जिन्हें टेक्निकल रेसलिंग में महारत हासिल है। यही नहीं, उन्होंने यह चीज दर्शाया है कि वह अलग-अलग तरह के कैरेक्टर बखूबी निभा सकते हैं।
भले ही गेबल के पास ब्रायन जितना अनुभव न मौजूद हो लेकिन उनमें ब्रायन जैसा बेबीफेस सुपरस्टार बनने के सारे गुण मौजूद हैं। अगर उन्हें कुछ महीनों तक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बुक किया जाए तो वह आने वाले समय में SmackDown में ब्रायन की जगह ले सकते हैं।
1- WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो
24 वर्षीय डॉमिनिक मिस्टीरियो को अपने WWE करियर की शुरूआत किये हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने सबको प्रभावित किया है। हालांकि, अगर डॉमिनिक को SmackDown में मिस्टीरियो की जगह लेना है तो उन्हें काफी लंबा रास्ता तय करना होगा।
डॉमिनिक में काफी क्षमता है, हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि वह क्राउड के सामने किस तरह परफॉर्म करने वाले हैं। यह बात तो पक्की है कि WWE डॉमिनिक को भविष्य के स्टार के रूप में देख रही है और आने वाले सालों में वह डेनियल ब्रायन की जगह ले सकते हैं।