इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए WWE ने साल 2021 की सही शुरूआत की। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए WWE ने अगले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के लिए बड़े टाइटल मैच की घोषणा की। आपको बता दें, अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान बिग ई (Big E), अपोलो क्रूज (Apollo Crews) के खिलाफ अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं और यह देखना रोचक होगा कि क्रूज इस मैच में बिग ई को कितनी कड़ी टक्कर दे पाते हैं।ये भी पढ़ें: 3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में की हैं SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंंस की वापसी नही होने के कारण फैंस जरूर नाराज थे लेकिन सोन्या डेविल के लंबे समय बाद वापसी की वजह से उन्होंने जरूर खुशी हुई होगी। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने इस हफ्ते भी केविन ओवेंस के साथ अपना फिउड जारी रहा। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले जो इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान फ्लॉप साबित हुए और 3 जिन्होंने प्रभावित किया।1- केविन ओवेंस ने SmackDown में प्रभावित किया.@FightOwensFight isn't finished with Jey @WWEUsos... 😮#SmackDown pic.twitter.com/zxciNwVuz3— WWE (@WWE) January 2, 2021केविन ओवेंस दो मौकों पर रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उतर चुके हैं, हालांकि, दोनों ही बार ओवेंस को हार का सामना करना पड़ा था। यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों मैचों में ओवेंस को हराने में जे उसो का बहुत बड़ा हाथ रहा था। यही वजह है कि इस हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस ने जे उसो के खिलाफ मैच की मांग की। इसके बाद एडम पियर्स ने शो के मेन इवेंट में केविन ओवेंस vs जे उसो का मैच बुक किया।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बनेइस मैच में ओवेंस से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और वह आसानी से उसो को हराने में कामयाब रहे। मैच खत्म होने के बाद भी ओवेंस, जे उसो को बुरी तरह मारते हुए रोमन को ललकारते रहे। जल्द ही, द बिग डॉग ने एंट्री करते हुए ओवेंस पर हमला कर दिया और इसके बाद उन्होंने जे उसो के साथ मिलकर ओवेंस की काफी बुरी तरह पिटाई की। इस सैगमेंट के जरिए इस हफ्ते के शो का शानदार अंत हुआ और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में इन तीनों सुपरस्टार्स की किस तरह बुकिंग होने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।