WWE: रेसलिंग में काम करने वाले कई रेसलर्स अपने काम के कारण आगे की पीढ़ियों के लिए मिसाल बन जाते हैं। ऐसे कई रेसलर्स हैं, जिनके अपने बच्चों ने ही रिंग में बड़ा नाम बनाया है। वहीं कई ऐसे भी हैं जिनके बच्चे WWE और रेसलिंग में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं।
इनमें कई ऐसे नाम हैं, जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे दो दिग्गजों के बेटों के बारे में बताने वाले हैं, जो रेसलिंग में अपने पिता से बड़ा नाम बनाने में बहुत ज्यादा सफल हुए, जबकि दो ऐसे भी थे जो WWE और रेसलिंग में अपना नाम बनाने में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।
2- बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए: WWE सुपरस्टार बो डैलस
माइक रोटुंडा ने WWE (तब WWF) के साथ काम करते हुए पांच बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। वह इसमें से तीन बार तो बैरी विंडहैम के साथ चैंपियन रहे हैं, जबकि दो बार टेड डीबियासी के साथ चैंपियन रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अन्य प्रमोशन के साथ भी टाइटल जीते हुए हैं और वह WWE हॉल ऑफ फेमर हैं।
अगर उसी जगह उनके बेटे बो डैलस के करियर पर नजर डालें, तो वह एक बार Raw टैग टीम चैंपियनशिप, NXT चैंपियनशिप और 24/7 चैंपियनशिप जीत पाए हैं। वह 2008 से 2021 तक WWE के साथ थे, जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। उन्हें दोबारा 2022 में साइन कर लिया गया था लेकिन वह तबसे रिंग से दूर हैं।
2- बहुत ज्यादा सफल हुए: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
बॉब ऑर्टन को लोग सिर्फ रैंडी ऑर्टन के पिता के रूप में ही जानते हैं। वह 2005 में WWE के हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बने थे। एक बात जो आपको हैरान कर सकती है वह यह है कि उन्होंने WWE में कोई टाइटल ही नहीं जीता है। उन्होंने अन्य कंपनियों में कई चैंपियनशिप जीती हैं लेकिन WWE में उनके नाम कोई टाइटल नहीं है।
रैंडी ऑर्टन ने कंपनी में WWE चैंपियनशिप को 10 बार और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को 4 बार अपने नाम किया है। इसके साथ ही वह एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, यूएस चैंपियन और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। रैंडी ने 2 बार WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप और 1 बार SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीती है।
2- बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए: पूर्व WWE सुपरस्टार डेविड फ्लेयर
रिक फ्लेयर रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम हैं। उन्होंने 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीता है, जिसमें से 8 बार NWA, 6 बार WCW और 2 बार WWE चैंपियनशिप शामिल है। वह साथ ही WWE में एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और तीन बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन रहे हैं। इसमें से दो बार बतिस्ता और एक बार रोडी पाइपर उनके टैग टीम पार्टनर थे।
उनके बेटे डेविड फ्लेयर अपने पिता के जैसी प्रसिद्धि प्राप्त करने में असफल रहे। उन्होंने WWE में कभी कोई चैंपियनशिप नहीं जीती। वह कंपनी के साथ बेहद कम समय के लिए नजर आए लेकिन इस दौरान भी वह कोई खास प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हुए। यह बात और है कि उन्होंने कई कंपनियों में काम किया लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन कुछ खास प्रभावी नहीं था।
1- बहुत ज्यादा सफल हुए: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स
डस्टी रोड्स रेसलिंग में बड़ा नाम हैं लेकिन जो बात आपको हैरान कर सकती है, वह यह है कि इन्होंने WWE (तब WWF) में कोई चैंपियनशिप नहीं जीती। इन्होंने WCW और अन्य जगहों पर टाइटल जरूर जीते लेकिन WWE में 1989 से 1991 के अपने सफर में उन्होंने कोई टाइटल नहीं जीता था।
उनके बेटे कोडी रोड्स एक बार अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं। इसके साथ ही वह दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और एक बार SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे हैं। वह 4 बार WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप और 3 बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे हैं।