Crown Jewel: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 इवेंट बहुत ही बढ़िया साबित हुआ। WWE ने इस इवेंट को अच्छे मैचों द्वारा खास बनाया है। इस शो की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई और मेन इवेंट तगड़ा रहा। इसके अलावा कुछ शर्तों वाले मैच देखने को मिले और टाइटल चेंज भी हुआ।कुछ बड़े सुपरस्टार्स इस इवेंट के बाद ब्रेक पर जा सकते हैं। दूसरी ओर कई सुपरस्टार्स जल्द ही अपनी वापसी कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो Crown Jewel 2022 के बाद ब्रेक पर जा सकते हैं और 2 जो इवेंट के बाद वापसी कर सकते हैं।2- WWE Crown Jewel के बाद ब्रेक पर जा सकते हैं: लोगन पॉलLogan Paul@LoganPaultorn meniscus, MCL & potentially ACLhappened halfway through the match. keep y’all updated 🏼1285804252torn meniscus, MCL & potentially ACLhappened halfway through the match. keep y’all updated 👍🏼 https://t.co/3v5tpBABCkलोगन पॉल WWE में एक पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हैं। उन्होंने अभी तक WWE के तीन सबसे बड़े इवेंट्स में मैच लड़ा है। Crown Jewel में उनका रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबला बहुत ही बढ़िया साबित हुआ। इस मैच के दौरान लोगन पॉल को चोट का सामना करना पड़ा और WWE ने भी इसकी जानकारी दी।पॉल सिर्फ अहम शोज़ में नज़र आते हैं और अब तो उन्हें चोट भी लग गई है। ऐसे में वो और भी कम मैच लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। लोगन की वापसी अब सीधा दो महीने बाद Royal Rumble में देखने को मिल सकती है। वो यहां बड़े मैच का हिस्सा बन सकते हैं या फिर WrestleMania के लिए किसी सुपरस्टार के साथ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं।2- वापसी कर सकते हैं: शार्लेट फ्लेयरCharlotte Flair/Fan👸🏼@flair_fansiteJust a reminder: Charlotte Flair is the GOAT.63654Just a reminder: Charlotte Flair is the GOAT. https://t.co/vgDiumhdJhशार्लेट फ्लेयर काफी समय से एक्शन में नज़र नहीं आई हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania Backlash में लड़ा था और इस मैच में उन्होंने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप हारी थी। वो एक ब्रेक पर चली गई थीं और उन्होंने फिर मौजूदा AEW सुपरस्टार एंड्राडे के साथ शादी कर ली थी।फ्लेयर की वापसी के कयास कुछ महीनों से लगाए जा रहे हैं। अभी तक उनका रिटर्न देखने को नहीं मिला है। Crown Jewel के बाद अब Raw या SmackDown के एपिसोड में उनका रिटर्न हो सकता है। वो बियांका के खिलाफ दुश्मनी शुरू कर सकती हैं या फिर OC का साथ देकर जजमेंट डे के खिलाफ जा सकती हैं।1- ब्रेक पर जा सकते हैं: ब्रॉक लैसनरWWE on BT Sport@btsportwweBrock Lesnar has arrived and he's not rocking a cowboy hat!BEAST MODE ACTIVATED! #WWECrownJewel1250137Brock Lesnar has arrived and he's not rocking a cowboy hat!BEAST MODE ACTIVATED! 😤#WWECrownJewel https://t.co/1f51xbw6L7ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच Crown Jewel 2022 में तगड़ा मैच देखने को मिला। इस मैच में लैसनर ने जीत दर्ज की लेकिन लैश्ले ने गुस्से में आकर मैच के बाद भी द बीस्ट पर अटैक किया था। लैसनर और लैश्ले के बीच तीसरा मैच टीज़ हो गया है। हालांकि, अभी WWE का कोई भी बड़ा इवेंट नहीं है।ऐसे में ब्रॉक लैसनर एक ब्रेक पर जा सकते हैं और Royal Rumble के लिए रिटर्न कर सकते हैं। Survivor Series में शायद ही द बीस्ट नज़र आएंगे और फिर WWE का अगला शो Royal Rumble ही है। लैसनर वापसी करके लैश्ले पर हमला कर सकते हैं और एक बार फिर दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। उनका तीसरा मैच फैंस देखने के लिए उत्साहित हैं।1- वापसी कर सकते हैं: साशा बैंक्सMuscleManMalcolm@MalcolmMuscleI miss Sasha Banks.35346I miss Sasha Banks. https://t.co/vtJ1JUwB7mसाशा बैंक्स लगभग 6 महीनों से WWE में नज़र नहीं आई हैं। वो WWE से वॉकआउट के कारण सस्पेंड हो गई थीं और इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नाम में बदलाव किया। इसके अलावा उन्होंने WWE से अपनी सारी लिंक्स खत्म कर दी लेकिन अब उनकी वापसी के संकेत मिले हैं।साशा बैंक्स को हाल ही में WWE ने सऊदी अरब के शो से पहले अपने इंट्रो में दिखाया था। उन्होंने यहां से संकेत दिए थे कि बैंक्स का रिटर्न होने वाला है। साथ ही बैंक्स ने अपनी आने वाली कुछ अपीयरेंस को भी कैंसिल किया है। यह चीज़ साफ तौर पर उनकी वापसी के संकेत दे रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।