WWE Elimination Chamber 2022 के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस इवेंट का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है और यहां सबसे ज्यादा चर्चा का विषय एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच होते हैं। इसके अलावा कुछ साधारण मुकाबलों का आयोजन भी होगा। हर शो में चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलते हैं और इस साल भी कुछ अच्छे टाइटल मैच होंगे।
उम्मीद होगी कि यह सभी मुकाबले रेसलिंग के हिसाब से रोचक रहेंगे। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर सकते हैं वहीं कुछ रेसलर्स के पास नया चैंपियन बनने का मौका रहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो Elimination Chamber में नए चैंपियन बन सकते हैं और 2 जो अपने टाइटल को रिटेन कर सकते हैं।
2- WWE Elimination Chamber में नया चैंपियन बन सकते हैं: ब्रॉक लैसनर
Elimination Chamber 2022 में WWE टाइटल मैच के लिए फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के पास टाइटल है और वो कई अन्य बड़े स्टार्स के खिलाफ इसका बचाव करने की कोशिश करेंगे। उन्हें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), सैथ रॉलिंस, रिडल, ऑस्टिन थ्योरी और एजे स्टाइल्स की ओर से कड़ी चुनौती मिलेगी।
इस मैच में ब्रॉक लैसनर की जीत के चांस सबसे ज्यादा हैं क्योंकि उन्हें पराजित करना आसान नहीं है। ब्रॉक लैसनर ने पहले भी कई बार दिग्गजों को बड़े मुकाबलों में हराया है। वो एक बार फिर यह चीज़ कर सकते हैं। उन्हें Royal Rumble में रोमन रेंस की वजह से हार मिली थी वरना वो WWE चैंपियन बने रहते।
इसी कारण द बीस्ट को बड़ी जीत मिल सकती है। फैंस उन्हें चैंपियन बनते हुए देखना सही मायने में जरूर पसंद करेंगे। ब्रॉक लैसनर अकेले दम पर सभी सुपरस्टार्स को धराशाई करते हुए चैंपियन बन सकते हैं। वो Elimination Chamber मैच में अपना दबदबा बना सकते हैं और आसानी से चैंपियन बन सकते हैं।
2- टाइटल रिटेन कर सकते हैं: द उसोज़
द उसोज और वाइकिंग रेडर्स के बीच SmackDown टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मैच जरूर अच्छा रह सकता है लेकिन यहां टाइटल चेंज बुक करने का कोई अर्थ नहीं रहेगा। वाइकिंग रेडर्स को फैंस की ओर से उतना अच्छा रिएक्शन नहीं मिलता है।
इसी कारण उन्हें अभी चैंपियन बनाने का कोई अर्थ नहीं है। द उसोज़ ने बतौर चैंपियन अच्छा काम किया है और इसी कारण SmackDown टैग टीम टाइटल्स का कद बढ़ा है। उसोज़ से अच्छा अभी कंपनी के पास कोई विकल्प नहीं है और इसी वजह से उन्हें अपने टैग टीम टाइटल को रिटेन करना चाहिए।
1- नया चैंपियन बन सकते हैं: गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग Elimination Chamber में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच मुकाबला फैंस काफी सालों से देखना चाहते थे और अब प्रशंसकों की इच्छा पूरी होने वाली है। रोमन रेंस ने अब तक अपने टाइटल को कई बड़े स्टार्स के खिलाफ डिफेंड किया है।
गोल्डबर्ग ने पहले कई दिग्गजों को आसानी से धराशाई करते हुए फैंस को चौंकाया है। वो एक बार फिर इसी तरह से सभी का ध्यान खींच सकते हैं। वो रोमन रेंस को बुरी तरह धराशाई करते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। उन्होंने पहले भी अहम इवेंट के पहले चैंपियनशिप जीती है और उनके पास ऐसा करने का अनुभव है। वो इस चीज़ को दोहरा सकते हैं।
1- टाइटल रिटेन कर सकते हैं: बैकी लिंच
बैकी लिंच के पास इस समय Raw विमेंस चैंपियनशिप है। उन्होंने बतौर चैंपियन जबरदस्त काम किया है और इसी कारण उनका टाइटल रन रोचक बन पाया है। बैकी लिंच Elimination Chamber इवेंट में अपने टाइटल को दिग्गज विमेंस रेसलर लीटा के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं।
दोनों के बीच पहली बार मैच होने वाला है और इसी कारण फैंस ड्रीम मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। बैकी लिंच मौजूदा समय में कंपनी की सबसे अहम स्टार हैं और WrestleMania से पहले शायद ही उनसे टाइटल लिया जाएगा। इसी कारण उनकी जीत के चांस सबसे ज्यादा नजर आ रहे हैं।