WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (Goldberg) को पूरी दुनिया में रेसलिंग फैंस द्वारा पसंद किया जाता है। इस सुपरस्टार ने अपनी जबरदस्त ताकत और रेसलिंग स्टाइल का प्रदर्शन करते हुए काफी सफलता हासिल की है। उन्होंने WCW में काम करते हुए बड़ा नाम कमाया था और उन्होंने WWE में आने के बाद भी बढ़िया काम किया। उन्होंने 2004 में WWE से जाने का निर्णय लिया। 2016 में गोल्डबर्ग ने एक बार फिर WWE में वापसी की। इसके बाद से वो लगातार WWE में नजर आ रहे हैं। इस सुपरस्टार ने कुछ मौकों पर चैंपियनशिप जीती है। उन्होंने कुछ बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ काम किया है और उन्हें पराजित भी किया है। हालांकि, गोल्डबर्ग भी कुछ मौकों पर बड़े मैचों में हार चुके हैं।WWE India@WWEIndiaAbove all, this warrior is a FATHER. @Goldberg #Goldberg #WWECrownJewel11:45 AM · Oct 25, 202116814Above all, this warrior is a FATHER. @Goldberg #Goldberg #WWECrownJewel https://t.co/536YNKxIbbकुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने गोल्डबर्ग को 3 मिनट के अंदर हराया है। दूसरी ओर कुछ सुपरस्टार्स को गोल्डबर्ग 2 मिनट के अंदर ही हरा चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो गोल्डबर्ग को तीन मिनट के अंदर पराजित कर चुके हैं और 2 जिन्हें गोल्डबर्ग 2 मिनट या उससे कम समय में हरा चुके हैं।2- WWE में गोल्डबर्ग को 3 मिनट के अंदर हराया: ब्रॉन स्ट्रोमैनB/R Wrestling@BRWrestlingBRAUN STROWMAN DOES IT 😱Strowman defeats Goldberg to become the NEW WWE Universal Champion#WrestleMania7:01 AM · Apr 5, 20201959341BRAUN STROWMAN DOES IT 😱Strowman defeats Goldberg to become the NEW WWE Universal Champion#WrestleMania https://t.co/WtFG1Oa9Aaगोल्डबर्ग और ब्रॉन स्ट्रोमन के बीच WrestleMania 36 में मैच देखने को मिला था। पहले रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए इस इवेंट में मैच होने वाला था। हालांकि, रोमन ने कुछ कारणों से लड़ने से इनकार कर दिया। इसी वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन को मौका दिया गया। स्ट्रोमैन को बड़े इवेंट में टॉप स्टार के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला था। उन्होंने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया।किसी ने नहीं सोचा था कि ब्रॉन आसानी से दिग्गज को हरा देंगे। इस मैच में स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग की बुरी हालत कर दी और उन्हें पिन करते हुए यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया। उनका यह मुकाबला 2 मिनट 44 सेकंड्स तक ही चला था। इतने कम समय में गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज और ताकतवर सुपरस्टार को हराना काफी बड़ी बात थी।