WWE Stars Getting Hate & Support: WWE में मौजूदा समय में WrestleMania सीजन जारी है। इस वक्त कंपनी का सारा ध्यान ग्रैंडेस्ट शो के लिए मैचों को बिल्ड करने पर है। अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स की भी WWE टीवी पर वापसी हो चुकी है। फैंस रोड टू WrestleMania के इस बेहतरीन समय में अपने चहेते स्टार्स को जबरदस्त सपोर्ट दे रहे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी बड़े सुपरस्टार्स हैं जिन्हें क्राउड से नफरत मिल रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें मौजूदा समय में फैंस से नफरत मिल रही है और 2 जिन्हें जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।2- WWE में शार्लेट फ्लेयर को फैंस से नफरत मिल रही है View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर ने 2025 विमेंस Royal Rumble मैच के दौरान वापसी करते हुए इसे जीत लिया था। इसके बाद शार्लेट ने WrestleMania 41 में टिफनी स्ट्रैटन को WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच की चुनौती दी थी। फ्लेयर को इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान फैंस से काफी नफरत मिल रही है और ऑन-स्क्रीन आने पर उन्हें क्राउड द्वारा जबरदस्त तरीके से बू किया जाता है। बता दें, अधिकतर फैंस ग्रैंडेस्ट स्टेज पर टिफनी को WWE विमेंस टाइटल रिटेन करते हुए देखना चाहते हैं। अगर शार्लेट फ्लेयर इस मुकाबले में स्ट्रैटन की बादशाहत खत्म करती हैं तो इससे फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच सकता है।2- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को फैंस से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पिछले कुछ सालों से WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। देखा जाए तो जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 में कोडी पर धोखे से हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। इसके बाद से ही रोड्स की फैंस के बीच लोकप्रियता बढ़ी है। यही नहीं, उन्हें क्राउड द्वारा पहले से ज्यादा सपोर्ट मिलने लगा है। अब देखना रोचक होगा कि अमेरिकन नाईटमेयर इस सपोर्ट के दम पर WrestleMania 41 में सीना को हराकर अपनी बादशाहत जारी रख पाते हैं या नहीं।1- WWE में जॉन सीना को फैंस से नफरत मिलने लगी है View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना को फैंस बेबीफेस के रूप में काफी पसंद करते थे। हालांकि, WWE Elimination Chamber में कोडी रोड्स को दिए धोखे के बाद जॉन को लाइव ऑडियंस से नफरत मिलने लगी है। बता दें, जब सीना ने Raw के आखिरी एपिसोड में वापसी की थी तो फैंस ने चैंट्स लगाकर उन्हें काफी भला-बुरा कहा था। सीनेशन लीडर भी पीछे नहीं रहे थे और उन्होंने जबरदस्त प्रोमो देते हुए फैंस की जमकर बेइज्जती कर दी थी। इस प्रोमो के बाद लाइव ऑडियंस के मन में जॉन सीना के लिए नफरत और भी बढ़ चुकी है।1- WWE में रोमन रेंस को फैंस से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने WWE में करीब 4 सालों तक विलेन के रूप में शानदार काम करके फैंस के दिल में खास जगह बना ली थी। बता दें, रोमन ने SummerSlam 2024 में बेबीफेस के रूप में वापसी की थी। रेंस को खुद को बेबीफेस के रूप में फैंस के बीच लोकप्रिय बनाने में बिल्कुल मेहनत नहीं करनी पड़ी। अब ट्राइबल चीफ जब भी एरीना में एंट्री करते हैं तो क्राउड खुशी से झूम उठता है। बता दें, रोमन रेंस ने कुछ हफ्ते Raw में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस के साथ-साथ सबसे बड़े बेबीफेस में से एक सीएम पंक पर भी जोरदार हमला कर दिया था। इसके बावजूद फैंस ने रोमन को चीयर करना जारी रखा था और यह चीज दर्शाती है कि रेंस को क्राउड कितने जबरदस्त तरीके से सपोर्ट कर रही है।