रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी अब काफी करीब है। इस इवेंट में चैंपियनशिप मैचों के अलावा Royal Rumble मैचों का आयोजन देखने को मिलेगा। पिछले कुछ सालों से दो Royal Rumble मैच देखने को मिल रहे हैं। मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स दोनों के मुकाबले ही देखने में रोचक रहते हैं। इस साल दोनों ही मैचों के लिए कई बड़े सुपरस्टार्स ने नाम की घोषणा कर दी है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें;- 3 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2021 में 30वें स्थान पर चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैंहर किसी के मन में सवाल है कौन Royal Rumble में जीत दर्ज करेगा। साथ ही WrestleMania में टाइटल मैच हासिल करेगा। सबके मन में अलग-अलग संभावित विजेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें Royal Rumble मैच में जीत नहीं मिलनी चाहिए। इसके अलावा कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जिन्हें जीत की सख्त जरूरत है।2- Royal Rumble मैच में बिल्कुल भी जीत नहीं मिलनी चाहिए: शार्लेट फ्लेयर View this post on Instagram A post shared by Charlotte Flair (@charlottewwe)विमेंस Royal Rumble मैच में शार्लेट फ्लेयर मौजूद है। वो WWE की सबसे बड़ी विमेंस सुपरस्टार है और वो जिस मैच में शामिल होती हैं, उसमें उनकी जीत के चांस रहते हैं। WrestleMania जैसे इवेंट में फ्लेयर को WWE हमेशा ही चैंपियनशिप मैच में डालता है। ऐसे में उनके Royal Rumble मैच जीतकर चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के काफी ज्यादा चांस रहेंगे।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे कम एलिमिनेशन करने के बावजूद Royal Rumble मैच में जीत दर्ज कीइसके बावजूद उन्हें यहां किसी भी हाल में जीत नहीं मिलनी चाहिए। पिछले साल ही विमेंस Royal Rumble मैच में उन्हें जीत मिली थी। ऐसे में एक बार फिर उन्हें जीत मिलना निराशाजनक रहेगा। इसके बजाय किसी अन्य सुपरस्टार को जीत मिलनी चाहिए। विमेंस Royal Rumble मैच में शार्लेट को जरूर अंत तक जाना चाहिए लेकिन शायद जीत हासिल करने के लिए वो इस समय सही विकल्प नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।