Superstars Who Should Retain or Lose Championship at SummerSlam: WWE का समरस्लैम (SummerSlam 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट अब महज कुछ सप्ताह दूर है। इस इवेंट के लिए कुल तीन मुकाबलों की घोषणा हो चुकी है, जो कि चैंपियनशिप मैच हैं। यह इवेंट 3 अगस्त 2024 (भारत में 4 अगस्त 2024) को प्रसारित होगा।
SummerSlam 2024 के लिए तो कुछ मैच घोषित हो चुके हैं, जबकि कुछ अन्य को आनेवाले समय में ऑफिशियल किया जा सकता है। इस आधार पर आइए नजर डालते हैं उन 2 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें SummerSlam 2024 में अपनी चैंपियनशिप हार जानी चाहिए और 2 जिन्हें नहीं हारना चाहिए।
#2 हार जाना चाहिए: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल को यूएस चैंपियनशिप हार जानी चाहिए
4 नवंबर 2023 को हुए WWE Crown Jewel में लोगन पॉल ने तब के यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो से टाइटल जीता था। लोगन ने तबसे अबतक इसको महज दो बार ही डिफेंड किया है। एलए नाइट इसके लिए एक मैच का प्रयास कुछ समय से कर रहे हैं लेकिन वह मैच अब तक नहीं हो सके हैं।
नाइट ने पिछले SmackDown एपिसोड में एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसपर पहले से ही SmackDown जनरल मैनेजर के साइन हैं। ऐसे में अगर लोगन भी इसे साइन कर दें, तो मैच ऑफिशियल हो जाएगा। लोगन को टाइटल इसलिए हारना चाहिए क्योंकि उन्होंने इसके साथ अपनी लेगेसी नहीं बनाई है। ऐसे में जब वह इसको हार जाएंगे, तो दूसरों को मौका मिलेगा, जो अच्छी बात है।
#2 नहीं हारना चाहिए: लिव मॉर्गन को अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को WWE SummerSlam 2024 में नहीं हारना चाहिए
लिव मॉर्गन ने 25 मई 2024 को हुए WWE King and Queen of the Ring 2024 में बैकी लिंच से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीता था। वह तबसे इसके साथ बेहद अच्छी स्टोरी कर रही हैं। इसके चलते उन्हें यह टाइटल नहीं हारना चाहिए। रिया रिप्ली ने हालिया Raw एपिसोड में उन्हें इस टाइटल के लिए चैलेंज किया था। यह मैच SummerSlam 2024 के लिए घोषित हो चुका है।
लिव जिस तरह से रिया के लिए मुश्किलें बना रही हैं, उससे यह तो तय है कि वह किसी ना किसी तरह से टाइटल बचाए रखने की कोशिश करेंगी। वैसे भी उनके पास डॉमिनिक मिस्टीरियो हैं और वह उनका इस्तेमाल करके इस टाइटल को रिटेन करने की कोशिश करेंगी। रिया ने Raw में लिव मॉर्गन पर हमला करने का प्रयास किया था, लेकिन वह इससे बचकर भाग गई थीं।
#1 हार जाना चाहिए: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को WWE SummerSlam 2024 में अपना टाइटल हार जाना चाहिए
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने 7 अप्रैल 2024 को WrestleMania XL की नाईट 2 के पहले मैच में विजेता बने ड्रू मैकइंटायर पर अपना Money in the Bank ब्रीफकेस कैश इन करके इस टाइटल को जीता था। वह इसको तबसे ही अपने नाम किए हुए हैं पर SummerSlam 2024 में उनका मुकाबला गुंथर से होगा। इन दोनों का कंफ्रंटेशन Raw के हालिया एपिसोड में हुआ था।
डेमियन ने इस टाइटल के साथ अच्छी स्टोरी की है और अब समय है कि वह अन्य स्टोरी की तरफ जाएं। ऐसे में उनका अपने ग्रुप द जजमेंट डे से अलग होना शामिल है। इससे उनके करियर और किरदार दोनों को फायदा होगा। गुंथर ऐसे सुपरस्टार जिन्हें अपने पूरे WWE करियर में सिर्फ तीन बार ही हार मिली है, तो ऐसे में उनका यूं ही हार जाना सही नहीं होगा।
#1 नहीं हारना चाहिए: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को रिटेन करना चाहिए
कोडी रोड्स ने पिछले SmackDown एपिसोड में सोलो सिकोआ को अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए एक मौका देने की बात की थी। इस मैच को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया गया है। वैसे अगर यह ऑफिशियल हो भी जाता है, तो भी कोडी को अपनी चैंपियनशिप नहीं हारनी चाहिए।
ऐसा इसलिए क्योंकि द अमेरिकन नाइटमेयर के पास ऐसे कई विरोधी हैं, जिनके साथ वह स्टोरी कर सकते हैं। सोलो ने पिछले SmackDown एपिसोड में जिस तरह से रोमन पर शब्दों से वार किया था, उसके बाद वह वापस आ सकते हैं। सोलो और रोमन की स्टोरी को किसी चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है। इसलिए कोडी को रिटेन करना चाहिए।