WWE के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 2019 रॉयल रंबल के लिए एक और सुपरस्टार का नाम सामने आया है। 2019 रॉयल रंबल में सबसे बड़ा मुकाबला WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच में होगा। इस मैच में लैसनर अपने यूनिवर्सल खिताब का बचाव करने उतरेंगे।
हालांकि, मुख्य मुकाबला 30 मैन रॉयल रंबल मैच और 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच होगा। इसके विजेता को यूनिवर्सल चैंपियन या WWE चैंपियन के साथ लड़ने का मौका मिलेगा, जो रैसलमेनिया में होगा। विमेंस में जो विजेता बनेगी उसे रैसलमेनिया 35 में रॉ और स्मैकडाउन के चैंपियन से भिड़ने का मौका मिलेगा।
बता दें कि 2018 रॉयल रंबल में 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच के दौरान कई पुराने और नए सुपरस्टार्स भिड़ते दिखे। इसमें आसुका ने रॉयल रंबल जीतीं और उन्होंने रैसलमेनिया में शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज किया। असुका इस मुकाबले में हार गईं जिसने उनकी जीत की स्ट्रीक को भी ब्रेक कर दिया।
दूसरी तरफ मैंस के मुकाबले में जापनी सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा ने जीत दर्ज की।नाकामुरा को इस जीत के बाद रैसलमेनिया 34 में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना करना पड़ा। यह इन दो दिग्गजों के बीच ड्रीम मैच था। हालांकि इसमें स्टाइल्स का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने जीत के साथ अपने खिताब का बचाव किया।
इस साल रॉयल रंबल में पहले नंबर पर कौन एंट्री करने वाला है इसकी जानकारी सामने नहीं है। हालांकि आर ट्रूथ ने मिक्स्ड मैच चैलेंज जीतकर 30वें नंबर पर अपनी एंट्री सुनिश्ति कर ली है। वहीं बताया जा रहा है कि ड्रू मैकइंटायर भी हिस्सा लेने वाले हैं और उनका नाम सामने आ गाया है। हालांकि उनकी एंट्री किस नंबर पर होगी ये साफ नहीं है।
विमेंस की एंट्री के लिए सिर्फ कार्मेला का नाम सामने आया हैं, आने वाले दिनों में रॉयल रंबल पर कई सारे अपडेट सामने आ जाएंगे और साफ हो जाएगा कि कौन कौन रॉयल रंबल में हिस्सा लेने वाला है।
Get WWE News in Hindi Here
Published 27 Dec 2018, 18:00 IST