साल के सबसे बड़े रैसलिंग इवेंट रैसलमेनिया को शुरु होने में 1 महीने से भी कम समय रह गया है। इस बार का 'शो ऑफ शोज़' न्यू जर्सी के मैटलाइफ स्टेडियम में होगा। फास्टलेन पे-पर-व्यू का अंत हो चुका है और अब लगभग कई सारे मैचों की तस्वीर सामने आ चुकी है। फिर भी WWE द्वारा अभी सिर्फ 3 मैंचों की ही आधिकारिक घोषणा की गई है। और ये तीनों मैच WWE टाइटल के लिए हैं।ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंसWill @WWERollins claim his first #UniversalChampionship when he challenges #TheBeast @BrockLesnar at #WrestleMania? #RAW pic.twitter.com/AHOG3xfAz4— WWE WrestleMania (@WrestleMania) February 12, 2019WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होगा। रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट से इस दुश्मनी की शुरुआत मानी जा सकती है। तब रॉलिंस ने मनी इन द बैंक कैश-इन कर ब्रॉक लैसनर की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। अब कई सालों बाद फिर से दोनों रैसलमेनिया में आमने-सामने होंगे।माना जा रहा है कि सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल जीत लेंगे।बैकी लिंच vs रोंडा राउज़ी vs शार्लेट फ्लेयरIT'S OFFICIAL: @BeckyLynchWWE @MsCharlotteWWE & @RondaRousey will COLLIDE for the #RAW #WomensChampionship at #WrestleMania! pic.twitter.com/u5eYarUf49— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 11, 2019विमेंस डिवीजन की तीन सबसे अच्छी रैसलरों के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। फास्टलेन में बैकी पर रोंडा द्वारा जान-बूझकर किए गए अटैक की वजह से ये एक ट्रिपल थ्रेट मैच बना है। इस मैच का मेन इवेंट में होना लगभग तय है।क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैचThis is a HUGE opportunity!@WWEMaverick reveals that there will be a single-elimination tournament to determine @WWE #Cruiserweight Champion @WWE_Murphy's #WrestleMania challenger! #205Live pic.twitter.com/8aid77tNJi— WWE Network (@WWENetwork) February 20, 2019WWE क्रूजरवेट चैंपियन बडी मर्फी रैसलमेनिया 35 में किसका सामना करेंगे, इसके लिए 205 लाइव में टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। अभी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में NXT सुपरस्टार ओनी लॉर्कन, टोनी नीस, सेड्रिक एलैक्जेंडर और ड्रू गुलक पहुंच चुके हैं।इसके अलावा आने वाले दिनों में ट्रिपल एच vs बतिस्ता, WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन vs कोफी किंग्सटन और असुका vs सोन्या, मैंडी रोज़ के मैचों का एलान हो सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं