WWE में सितंबर महीने का पे-पर-व्यू क्लैश ऑफ चैंपियंस (Clash of Champions) होगा। इसका आयोजन 15 सितंबर (भारत में 16 सितंबर) के दिन होगा। जैसा कि इस नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के लगभग सभी चैंपियंस शामिल होंगे।
क्लैश ऑफ चैंपियंस की शुरुआत कब से हुई?
जब भी किसी WWE पे-पर-व्यू की बात की जाती है, तो उसके इतिहास पर जरूर गौर किया जाता है। मगर इस इवेंट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। साल 2016 में ब्रांड स्पलिट के बाद इस पे-पर-व्यू को 'नाइट ऑफ द चैंपियंस' की जगह लाया गया।
2016 में ये रॉ का एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू था, जबकि 2017 में ये स्मैकडाउन का पे-पर-व्यू रहा। साल 2018 में इस इवेंट का आयोजन नहीं किया गया। अब 2019 में दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स इसमें इससे लेंगे।
क्लैश ऑफ चैंपियंस के मेन इवेंट मैच
साल 2016 में हुए क्लैश ऑफ चैंपियंस के मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस ने केविन ओवेंस (चैंपियन) के खिलाफ मैच लड़ा। 2017 में एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस बार उम्मीद है कि सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच होगा।
भारत में Clash of Champions 2019 को कब, कहां, कैसे और कितने बजे देखें?
क्लैश ऑफ चैंपियंस भारत में 16 सितंबर सुबह 4:30 बजे से शुरु होगा। टीवी पर इस इवेंट को Sony Ten 1, Sony Ten 3 पर लाइव देखा जा सकता है। प्री शो सुबह 3:30 बजे से शुरु होगा, जिसका प्रसारण WWE के यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पेज पर होगा।
क्लैश ऑफ चैंपियंस को ऑनलाइन कैसे देखें?
इस इवेंट को मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, कम्प्यूटर पर देखने के लिए आप WWE Network का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं, जो पहले महीने पूरी तरह फ्री होगा यानी आप 1 महीने के पैसे देकर 2 महीने WWE नेटवर्क का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा JioTV के जरिए भी क्लैश ऑफ चैंपियंस को देख सकते हैं।
क्लैश ऑफ चैंपियंस में कितने मैच होंगे?
अभी तक इस पे-पर-व्यू के लिए कुल मिलाकर 11 मैचों की घोषणा हुई है। इनमें रॉ विमेंस चैंपियनशिप, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप, यूनिवर्सल और WWE टाइटल, क्रूजरवेट चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप, WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के मैच होंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं