क्लैश ऑफ चैंपियंस का काउंटडाउन शुरु हो गया है और पूरा मैच कार्ड तैयार हो चुका है। किंग ऑफ द रिंग के फाइनलिस्ट के नाम भी सामने आ गए हैं।क्लैश ऑफ चैंपियंस का आयोजन 15 सितंबर (भारत में 16 सितंबर) को होगा। ये पीपीवी स्पेक्ट्रम सेंटर, शार्लेट, नोर्थ कैरोलिना में होगा।
फैंस को क्लैश ऑफ चैंपियंस तीसरी बार देखने को मिलेगा। इससे पहले ये इवेंट नाइट्स ऑफ चैंपियंस के रुप में देखा जाता था। सबसे पहले रॉ ब्रांड का इवेंट बनकर 2016 में हुआ था। 2017 में ये ब्लू ब्रांड का शो बना। साल 2018 में इस इवेंट को हटाकर कंपनी ने एवोल्यूशन पीपीवी किया जो पहला विमेंस का पे-पर-व्यू था। इस साल ये दोनों ब्रांड का मेगा शो होगा।
रोमांचक बात पीपीवी कि इस बार ये होगी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने टाइटल के लिए तो मैच लड़ेंगे जबकि यूनिवर्सल टाइटल के लिए अपना दम दिखाएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पहले सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को जीता, जिसके बाद उन्होंने रॉ के दौरान साफ किया कि वो सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ेंगे। वहीं बेली और शार्लेट की जंग भी देखने को मिलेगी।
WWE क्लैश ऑफ चैंपियन के मैच कार्ड पर नजर:
-सैथ रॉलिंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
-कोफी किंग्सटन Vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच)
-बेली Vs शार्लेट (WWE विमेंस स्मैकडाउन टाइटल)
-सैथ रॉलिंस -ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs रॉबर्ट रुड-डॉल्फ जिगलर (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-शिंस्के नाकामुरा Vs द मिज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
-द न्यू डे Vs रिवाइवल (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-ड्रु गुलक Vs हम्बर्टो कारिलो Vs लिंस डोराडो (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)
-बैकी लिंच Vs साशा बैंक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-रोमन रेंस Vs एरिक रोवन
-एलेक्सा ब्लिस-निकी क्रॉस Vs मैंडी रोज- सोन्या डेविल (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस मैच)
-एजे स्टाइल्स Vs सेड्रिक एलेक्जेंडर (यूएस चैंपियनशिप मैच)
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं