इस मंडे नाइट रॉ में हमें कई चीज़ें देखने को मिली। शो में साशा बैंक्स ने वापसी के बाद पहला मैच लड़ा जिसमें उन्हें जीत मिली। इसके अलावा रॉ में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के चैलेंजर का नाम भी पता लग गया। अफवाहों के अनुसार क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में स्ट्रोमैन और रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने वाला था और इस शो में WWE में भी इस मैच को बुक कर दिया। ये भी पढ़े: 2 कारण क्यों रोमन रेंस पर अटैक करने वाला रेसलर ब्रे वायट होना आइये जानें इस घोषणा को लेकर फैंस की प्रतिक्रिया क्या रही:Wow! Drew McIntyre eliminated from the #KOTR tournament... Didn’t see that coming! #RAW— Wrestling Winedown (@wwdcast) August 27, 2019(ड्रू मैकइंटायर को किंग ऑफ़ द रिंग के पहले ही राउंड में निकाल दिया गया। ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी)If my boss is back, I'll rejoin the WWE network!@SashaBanksWWE #wwe #fromjapan— 日本人 (@nihonzine) August 27, 2019(बॉस रिंग में वापस आ गई हैं। मैं फिर से WWE नेटवर्क को जॉइन करूँगा)@RealRobertRoode and @HEELZiggler should be known as the #gloriousheelz. It just fits!! #WWERaw #yournextwwerawtagteamchamps #yesthatwaslong #itjustfits— Will Polson (@Metallicshades) August 27, 2019(रॉबर्ट रूड और डॉल्फ ज़िगलर को ग्लोरियस हील्स नाम देना चाहिए। ये इन दोनों के लिए सबसे अच्छा है)first time happening! #TagTeamChampions will face each for the #UniversalTitle! #RAW Seth Rollins vs. Braun Strowman for the #UniversalChampionship #WWEClash https://t.co/kKgaDlGKUu— Amanda Johnson (@amj909228) August 27, 2019(ऐसा पहली बार हो रहा है कि टैग टीम चैंपियंस अब एक दूसरे का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी करेंगे। सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में होगा)Yes! Ricochet beat Drew McIntyre. He's my pick to win the whole #KingOfTheRing tournament. Great match. #RAW #WWE— Mike C-137 (@Vindicator725) August 27, 2019(रिकोशे ने मैकइंटायर को हरा दिया। वही किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट को जीतेंगे। ये एक शानदार मैच था)People who were saying crowd was bad. WWE must’ve edited the crowd sounds because crowd was hot the whole night #WWERAW— HunterP (-_•) (@HunterPWWE5) August 27, 2019(जो लोग कह रहे हैं कि फैंस शो में शांत थे वो गलत हैं। WWE ने जरूर क्राउड की आवाज से छेड़छाड़ की है क्योंकि फैंस पूरे शो के दौरान काफी शोर कर रहे थे)Where are @WWEUsos in this tag team turmoil match ?? #WWERaw— Nikki Rozay (@nikki_ROZAY_) August 27, 2019(टैग टीम टर्मोइल में द उसोज़ को क्यों नहीं डाला)You have replays after and during matches but a ref can't see a replay from an alleged chair shot. What kind of logic is that? 🤦🏾‍♂️🤣 #WWERaw— IG: @DukeDinero (@dukedinero) August 27, 2019(तुम लोग पूरे शो के दौरान चीज़ों को बार बार दिखाते रहते हो। लेकिन एक रेफरी रीप्ले देखकर ये नहीं पता लगा सकता है कि मैच में चेयर का इस्तेमाल हुआ था या नहीं)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं