2021 रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी के आयोजन में अब कुछ ही हफ्ते रह गए हैं और WWE इस साल Royal Rumble पीपीवी को भी पिछले साल की तरह धमाकेदार बनाना चाहेगी। आपको बता दें, पिछले साल मेंस Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने नंबर 1 पोजिशन पर एंट्री करते हुए तहलका मचा दिया था और वह किसी भी सुपरस्टार को रिंग में टिकने नही दे रहे थे। आखिरकार, ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने रिकोशे की मदद से बीस्ट इंकार्नेट को एलिमिनेट किया था।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2021: गोल्डबर्ग के नया WWE चैंपियन बनने के 5 परिणाम जो देखने को मिल सकते हैं
आपको बता दें, 2020 मेंस Royal Rumble मैच के विजेता ड्रू मैकइंटायर रहे थे जबकि विमेंस Royal Rumble मैच को शार्लेट फ्लेयर ने अपने नाम किया था। इस आर्टिकल में हम 2020 Royal Rumble पीपीवी में जीत दर्ज करने वाले 6 सुपरस्टार्स का जिक्र करने जा रहे हैं।
6- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
रोमन रेंस Royal Rumble 2020 पीपीवी में किंग कॉर्बिन के खिलाफ फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच का हिस्सा थे। यह काफी खतरनाक मैच था और डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड के रोमन पर हमला करने के बाद द उसोज उनकी मदद करने के लिए वहां पहुंच गए थे। इस मैच में हर जगह एक्शन देखने को मिला था और आखिर में, रोमन, कॉर्बिन को स्पीयर लगाते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: ड्रू मैकइंटायर के हेल्थ पर अपडेट, बड़े सुपरस्टार की जल्द हो सकती है वापसी
अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो रोमन रेंस ने एक हील यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में ब्लू ब्रांड में अपना दबदबा बनाए रखा है।
5- 2020 विमेंस Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर ने 2020 विमेंस Royal Rumble मैच में 17वें नंबर पर एंट्री की थी और आखिर में, शायना बैजलर को एलिमिनेट कर वह विमेंस Royal Rumble मैच जीतने में कामयाब रही थी। आपको बता दें, शार्लेट फ्लेयर करीब 6 महीने तक WWE से दूर रहने के बाद TLC 2020 में वापसी करते हुए असुका के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थी।
वर्तमान समय में शार्लेट RAW में लेसी इवांस और पेय्टन रॉयस के साथ फ्यूड में हैं और पिछले दो हफ्तों से रेड ब्रांड में शार्लेट को अपने पिता रिक फ्लेयर की वजह से हार का सामना करना पड़ रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- पूर्व WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बेली
2020 Royal Rumble में लेसी इवांस के खिलाफ मैच में अपना विमेंस SmackDown टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड करने वाली बेली Hell in a Cell 2020 में साशा बैंक्स के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल हार चुकी हैं।
आपको बता दें, बेली पिछले हफ्ते SmackDown में बियांका ब्लेयर के साथ खुद के 2021 Royal Rumble मैच में उतरने की घोषणा कर चुकी हैं और अगर वह यह मैच जीतने में सफल रहती हैं तो उन्हें WrestleMania 37 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।
3- द फीन्ड ब्रे वायट 2020 Royal Rumble में डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच का हिस्सा थे
2020 Royal Rumble पीपीवी में द फीन्ड 'ब्रे वायट' ने डेनियल ब्रायन के खिलाफ स्ट्रैप मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान द फीन्ड और ब्रायन एक स्ट्रैप के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे और मैच के आखिर में, द फीन्ड ने ब्रायन को मैंडिबल क्लॉ देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।
आपको बता दें, द फीन्ड TLC 2020 में रैंडी ऑर्टन के हाथों जलाए जाने के बाद से ही WWE में नही दिखाई दिए हैं और संभावना है कि 2021 Royal Rumble पीपीवी के दौरान उनकी वापसी हो सकती है।
2- WWE विमेंस स्टार बैकी लिंच
बैकी लिंच Royal Rumble 2020 में असुका को RAW विमेंस चैंपियनशिप मैच में आर्मबार सबमिशन मूव लगाकर मैच जीतने में कामयाब रही थी। इसके बाद बैकी लिंच WrestleMania 36 में भी अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रही थी।
आपको बता दें, बैकी ने अपनी प्रेग्नेंसी का पता चलने के बाद Money In The Bank 2020 पीपीवी के बाद अपना RAW विमेंस टाइटल असुका को सौंप कर WWE से ब्रेक ले लिया था। बैकी लिंच कुछ समय पहले ही मां बनी है और इस वक्त अपने बच्चे के साथ समय बिता रही है।
1- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर 2020 Royal Rumble विजेता थे
2020 Royal Rumble पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर ने 16 नंबर पर मैच में एंट्री करते हुए रिकोशे की मदद से ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया जो कि रिंग में किसी भी सुपरस्टार को टिकने नही दे रहे थे। इसके बाद मैकइंटायर ने अंत में रोमन रेंस को एलिमिनेट करके मैच को जीत लिया। Royal Rumble मैच जीतने के बाद मैकइंटायर WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे।
वर्तमान समय में ड्रू मैकइंटायर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और Royal Rumble 2021 में वह गोल्डबर्ग के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं।