WWE लैजेंड गोल्डबर्ग (Goldberg) वापसी के बाद एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में आ चुके हैं और वह 2021 रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का सामना करने जा रहे हैं। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं लेकिन उन्होंने इस हफ्ते RAW में कंफर्म किया कि वह गोल्डबर्ग के अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं। यानि, इस मैच के प्लान में कोई बदलाव नही होने जा रहा है और संभावना है कि इस मैच में वह ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: ड्रू मैकइंटायर के हेल्थ पर अपडेट, बड़े सुपरस्टार की जल्द हो सकती है वापसी
गोल्डबर्ग पहले भी सुपर शोडाउन में द फीन्ड जैसे बड़े सुपरस्टार को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर चुके हैं इसलिए उनके इस मैच में जीत की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि गोल्डबर्ग के नया WWE चैंपियन बनने की स्थिति में WWE में देखने को मिल सकती है।
5- ड्रू मैकइंटायर WrestleMania 37 में WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने से चूक जाएंगे
WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियन बनने के बाद से ही ड्रू मैकइंटायर ने कठिन वक्त में कंपनी को काफी अच्छे से संभाला था और यही कारण है कि WrestleMania 37 में वह WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनना डिजर्व करते हैं। अगर गोल्डबर्ग 2021 Royal Rumble में ड्रू मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बनते हैं तो यह बात तो पक्की है कि WrestleMania 37 में वह एक चैंपियन के तौर पर उतरेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble मैच में विमेंस स्टार्स ने एलिमिनेट किया था
हालांकि, गोल्डबर्ग के नया WWE चैंपियन बनने की वजह से ड्रू मैकइंटायर WrestleMania 37 में WWE चैंपियन के रूप में अपना टाइटल डिफेंड करने से चूक जाएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।