WWE Royal Rumble पीपीवी की शुरुआत हुए तीन दशक से ज्यादा समय बीत चुका है और इस पीपीवी के इतिहास में WWE यूनिवर्स को कई यादगार पल देखने को मिले थे। अगर रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का सबसे रोमांचक मैच कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। आपको बता दें, Royal Rumble मैच की अवधि एक घंटे से ज्यादा समय की होती है और इस मैच के दौरान शुरू से लेकर अंत तक रोमांच की कोई कमी नहीं होती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 Royal Rumble में इतिहास रच सकते हैं
साल 2018 में WWE में विमेंस Royal Rumble मैच की शुरुआत हुई और आपको बता दें, इस पहले विमेंस Royal Rumble मैच की विजेता असुका बनी थी। हालांकि, इससे पहले भी कई विमेंस स्टार्स Royal Rumble मैच का हिस्सा बन चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Royal Rumble मैच में विमेंस सुपरस्टार्स ने एलिमिनेट किया था।
5- चायना ने 1999 Royal Rumble मैच में मार्क हेनरी को एलिमिनेट किया था
1999 Royal Rumble पीपीवी से कुछ दिनों पहले RAW में एक मिनी Rumble मैच का आयोजन किया गया और इस मैच के विजेता को Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करने का मौका मिलने वाला था। चायना ने यह मैच जीतते हुए Royal Rumble मैच में जगह बनाई और आपको बता दें, वह इस मैच में जगह बनाने वाली पहली विमेंस स्टार बनी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE को रोड टू WrestleMania 37 के दौरान करने से बचना चाहिए
इस मैच में एंट्री लेने के साथ ही चायना ने मार्क हेनरी को टारगेट किया और वह जल्द ही मार्क हेनरी को एलिमिनेट करने में कामयाब रही। हालांकि, चायना इस मैच में ज्यादा देर टिक नहीं पाई और जल्द ही, स्टोन कोल्ड ने क्लोजलाइन देते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।