WWE के अगले पीपीवी 2021 रॉयल रम्बल (Royal Rumble) के आयोजन में एक महीने से भी कम समय रह गया है और इस पीपीवी के समाप्त होने के साथ ही रोड टू रेसलमेनिया 37 (WreslteMania 37) की शुरुआत हो जाएगी। अब जबकि, रोड टू WrestleMania के दौरान WWE के दर्शकों में भारी इजाफा देखने को मिलती है लेकिन इसके साथ ही, इस दौरान कंपनी को अपने दर्शकों को खोने का डर भी बना हुआ रहता है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों फिन बैलर को WWE NXT में डीमन किंग को वापस लाना चाहिए और 2 कारण क्यों वापस नही लाना चाहिए
WWE अपने अगले पीपीवी Royal Rumble के लिए ठीक-ठाक बिल्ड-अप कर चुकी है लेकिन उन्हें अभी भी काफी कुछ करना अभी बाकी है। सिर्फ Royal Rumble पीपीवी ही नहीं बल्कि कंपनी को रोड टू WreslteMania 37 के दौरान भी काफी सावधानी से काम करना होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को रोड टू WrestleMania 37 के दौरान करने से बचना चाहिए।
5- WWE का WrestleMania 37 में नए टैलेंट्स को मौका न देना
WrestleMania सीजन के दौरान WWE के पास नए टैलेंट्स को स्थापित करने का मौका होता है और WWE को यह सुनहरा मौका किसी भी हाल में हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। इस बात में कोई शक नहीं है कि कुछ फैंस रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, द फीन्ड जैसे सुपरस्टार्स को टॉप कार्ड में देखना चाहते हैं लेकिन इस साल कंपनी को नए टैलेंट्स को मौका देना चाहिए। आपको याद दिला दें, ड्रू मैकइंटायर पिछले साल Royal Rumble जीतने के बाद WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 संकेत जो बताते हैं कि WWE SmackDown में सीक्रेट अथॉरिटी फिगर मौजूद है
WrestleMania में जीत के बाद ही मैकइंटायर के करियर में नया मोड़ आया और वर्तमान समय में वह WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। यही कारण है कि WWE को इस साल एक और नए टैलेंट को लाइमलाइट में आने का मौका देना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।