WWE के साल 2021 के पहले पीपीवी यानि रॉयल रंबल (Royal Rumble) का आयोजन 31 जनवरी को होने जा रहा है। आपको बता दें, Royal Rumble पीपीवी के जरिए रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत होती है और WWE WrestleMania को हाइप करने के लिए Royal Rumble पीपीवी का ही इस्तेमाल करती है। Royal Rumble एक ऐसा पीपीवी है जहां सुपरस्टार्स के पास इतिहास बनाने का मौका होता है। आपको बता दें, WWE में केवल ट्रिपल एच (Triple H) और रिक फ्लेयर (Ric Flair) ही दो ऐसे सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच को जीतकर WWE चैंपियन बने थे।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE को रोड टू WrestleMania 37 के दौरान करने से बचना चाहिएवहीं, रोमन रेंस एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें Royal Rumble मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। WWE हर साल Royal Rumble को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती और इस साल भी वह कुछ ऐसा ही करना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि 2021 Royal Rumble मैच में इतिहास रच सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा समय बिताने वाले सुपरस्टार बन सकते हैंTwo people have won the Royal Rumble match after entering at #2. (Vince McMahon - 1999 & Rey Mysterio – 2006) pic.twitter.com/tNqmIeYhch— Wrestling Stats (@WrestlingsFacts) January 27, 2020डेनियल ब्रायन ने Greatest Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड बनाया था, हालांकि, अगर वार्षिक Royal Rumble मैच की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड रे मिस्टीरियो के पास है और वह डेनियल ब्रायन का रिकॉर्ड जरूर तोड़ना चाहेंगे। इसके अलावा मिस्टीरियो, क्रिस जैरिको का भी Royal Rumble रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे जिन्होंने इस मैच में कुल 4 घंटे 59 मिनट और 33 सेकेंड समय बिताया है।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों फिन बैलर को WWE NXT में डीमन किंग को वापस लाना चाहिए और 2 कारण क्यों वापस नही लाना चाहिएआपको बता दें, मिस्टर 619, जैरिको का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 58 मिनट पीछे हैं। यानि, अगर इस साल Royal Rumble मैच में मिस्टीरियो 58 मिनट से ज्यादा समय बिता लेते हैं तो वह जैरिको का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।