WWE में प्रोमोज किसी भी स्टोरीलाइन का खास हिस्सा होते हैं और आपको बता दें, सुपरस्टार्स को सही तरह से प्रोमो देना पड़ता है क्योंकि उनकी एक गलती से फैंस के सामने उनका कैरेक्टर खराब हो सकता है। प्रोमोज का इस्तेमाल करके WWE सुपरस्टार्स फैंस को अपने स्टोरीलाइन के उत्साहित कर सकते हैं और इसके साथ ही, सुपरस्टार्स के पास प्रोमोज के जरिए अपने सैगमेंट के दौरान दर्शकों को कंट्रोल करने का भी मौका होता है।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुए 5 सबसे लोकप्रिय इंटरजेंडर मैच जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी
अब जबकि, कुछ सुपरस्टार्स प्रोमोज का सही तरह इस्तेमाल नही कर पाते हैं, वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रोमोज के जरिए कंपनी में नया मुकाम हासिल किया है। इस साल भी WWE में कई शानदार प्रोमोज देखने को मिले थे जिन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया था। इस आर्टिकल में हम साल 2020 में हुए WWE सुपरस्टार्स द्वारा डिलीवर किये गए 5 सबसे लोकप्रिय प्रोमोज का जिक्र करने वाले हैं।
5- रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट (WWE SmackDown)
रोमन रेंस ने साल 2020 में लंबे समय तक WWE से दूर रहने के बाद एक हील सुपरस्टार के रूप में कंपनी में वापसी की थी और वापसी के बाद वह जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। चैंपियन के तौर पर जे उसो के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने के बाद रोमन ने सर्वाइवर सीरीज 2020 में ड्रू मैकइंटायर का सामना किया। आपको बता दें, रैंडी ऑर्टन से WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद ड्रू मैकइंटायर SmackDown में रोमन रेंस के साथ चैंपियन vs चैंपियन मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने आए थे।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो RAW में रैंडी ऑर्टन द्वारा एलेक्सा ब्लिस को आग के हवाले किये जाने के बाद देखने को मिल सकती है
इस सैगमेंट के दौरान रोमन ने अपना संयम बनाए रखा लेकिन इस दौरान उन्होंने मैकइंटायर को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आपको बता दें, द बिग डॉग ने इस सैगमेंट के दौरान मैकइंटायर को सेकेंडरी सुपरस्टार कहकर उनका मजाक उड़ाया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रिएटिव टीम ने इस सैगमेंट को काफी अच्छे से बुक किया था और इस सैगमेंट के जरिए रोमन ने खुद को कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं