इस हफ्ते रॉ(RAW) का काफी चौंकाने वाला अंत हुआ जहां ऐसा लगा कि रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) को आग के हवाले कर दिया था। आपको बता दें, ऑर्टन ने RAW की शुरुआत में फायर फ्लाई फनहाउस में घुसपैठ करके पपेट्स पर हमला कर दिया था और उन्होंने रैम्बलिंग रैबिट को भी मार डाला था।
फायर फ्लाई फनहाउस के तबाह होने की वजह से ब्लिस काफी गुस्सा थी और उन्होंने ऑर्टन को फायर फ्लाई फनहाउस मैच के लिए चैलेंज कर दिया जिसे ऑर्टन ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद शो के फाइनल सैगमेंट में ब्लिस ने ऑर्टन द्वारा उन्हें उसी तरह आग लगाने को कहा जैसे कि उन्हें TLC 2020 में द फीन्ड को आग लगाई थी।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें उनके डेब्यू के पहले ही रिलीज कर दिया गया था
एलेक्सा ने ऑर्टन का काम आसान करते हुए खुद पर केरोसिन छिड़कर माचिस उन्हें थमा दी और ब्लिस के बार-बार जिद करने की वजह से ऑर्टन भी उन्हें आग लगाने को तैयार हो गए। इसके बाद एरीना में लगी लाईट बुझ गई और ऑर्टन जलती हुई माचिस के साथ स्क्रीन पर नजर आए। ऐसा लग रहा था कि ऑर्टन ने फीन्ड की ही तरह ब्लिस को भी आग के हवाले कर दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस घटना के बाद देखने को मिल सकती है।
5- रैंडी ऑर्टन अगले हफ्ते RAW में द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस को खत्म करने का दावा करेंगे
इस हफ्ते RAW के मेन इवेंट में हुए सैगमेंट के बाद फैंस हैरान है और वे यह सोचने को मजबूर हैं कि क्या सचमुच ऑर्टन ने RAW में एलेक्सा ब्लिस को आग के हवाले कर दिया। उम्मीद है कि इस प्रश्न का जवाब अगले हफ्ते RAW में मिल सकता है जहां आकर ऑर्टन अपने प्रोमो के दौरान यह दावा कर सकते हैं कि उन्होंने द फीन्ड की ही तरह एलेक्सा ब्लिस को भी आगे के हवाले करके नरक भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: 5 तरीकें जिनसे रोमन रेंस की जोड़ी पॉल हेमन के साथ टूट सकती है
यह कहना गलत नहीं होगा कि रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड की स्टोरीलाइन इस वक्त रोमांचक मोड़ पर है और यह देखना रोचक होगा कि आगे इस स्टोरीलाइन में क्या होने वाला है।