Elimination Chamber Match Stars List: WWE के अगले प्रीमियम लाइव Elimination Chamber के आयोजन में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। इस इवेंट में कुल 4 मैच देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि, फैंस की निगाहें मेंस & विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच पर टिकी हुई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन दोनों मैचों को जीतने धुरंधर रेसलर्स WrestleMania के लिए टिकट कटा लेंगे। बता दें, 2025 मेंस Elimination Chamber मैच विजेता को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा।
वहीं, विमेंस चैंबर मुकाबला जीतने वाले रेसलर की ग्रैंडेस्ट स्टेज पर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली से टक्कर होगी। बता दें, Elimination Chamber 2025 इवेंट में कोडी और द रॉक के बीच सैगमेंट देखने को भी मिलने वाला है। इसके अलावा सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच Unsanctioned मैच में जंग होने वाली है। साथ ही, टिफनी स्ट्रैटन-ट्रिश स्ट्रटेस का टैग टीम मैच में नाया जैक्स-कैंडिस लेरे से सामना होना है। इस आर्टिकल में हम 2025 Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।
2025 विमेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट:
लिव मॉर्गन: लिव ने 3 फरवरी को WWE Raw में इयो स्काई को DQ के जरिए हराकर मैच में जगह बनाई।
बियांका ब्लेयर: बियांका ने 7 फरवरी को SmackDown में पाइपर निवेन को हराकर चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई किया।
एलेक्सा ब्लिस: एलेक्सा ने 7 फरवरी को SmackDown में कैंडिस लेरे को हराकर मुकाबले में एंट्री की।
बेली: बेली Raw में 10 फरवरी को लायरा वैल्किरिया को हराकर Elimination Chamber मैच में शामिल हुईं।
नेओमी: नेओमी ने 14 फरवरी को SmackDown में चेल्सी ग्रीन को हराकर चैंबर मैच में जगह बनाई।
रॉक्सेन परेज़: रॉक्सेन ने 17 फरवरी को Raw में राकेल रॉड्रिगेज़ को हराकर बड़े मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया।
2025 मेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट:
जॉन सीना: जॉन ने Royal Rumble प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चैंबर मैच में एंट्री का ऐलान किया।
सीएम पंक: सीएम ने 3 फरवरी को Raw में सैमी ज़ेन को हराकर Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई किया।
ड्रू मैकइंटायर: ड्रू ने 7 फरवरी को WWE SmackDown में जिमी उसो और एलए नाइट को हराकर बड़े मैच में जगह बनाई।
लोगन पॉल: लोगन ने 10 फरवरी को Raw में रे मिस्टीरियो को हराकर मुकाबले में जगह बनाई।
डेमियन प्रीस्ट: डेमियन ने 14 फरवरी को SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू को हराकर चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई किया।
सैथ रॉलिंस: सैथ ने 17 फरवरी को WWE Raw में फिन बैलर को हराकर मुकाबले में जगह बनाई।