#20 केविन नेश
केविन नेश को nWo में अपने काम के लिए जाना जाता है। अपने रेसलिंग करियर में वह कई सारी चैंपियनशिप जीते हैं। केविन नेश की नेट वर्थ 8 मिलियन डॉलर्स की है।
#19 स्टिंग
स्टिंग का WWE करियर छोटा रहा है लेकिन WCW और TNA में इस सुपरस्टार ने काफी नाम कमाया है। स्टिंग की नेट वर्थ कुल 8 मिलियन डॉलर्स की है।
#18 सैथ रॉलिंस
रॉलिंस ने 2012 में डेब्यू किया था और कम समय में वह इस सूची में आ गए। दरअसल, सैथ रॉलिंस की कुल नेट वर्थ 9 मिलियन डॉलर्स की है।
#17 डेविड ओटूंगा
डेविड ओटूंगा को फैंस बतौर कॉमेंटेटर जानते हैं। वह इससे पहले रेसलिंग भी कर चुके हैं। उनकी नेट वर्थ 10 मिलियन डॉलर्स की है।
#16 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन का नाम इस सूची में आना लगभग तय था। ऑर्टन ने अपने करियर में काफी अच्छा काम किया है। उनकी नेट वर्थ 11 मिलियन डॉलर्स की है।
ये भी पढ़ें:- 7 अनोखी चीज़ें जो साल 2019 में देखने को मिली