#15 रोमन रेंस
रोमन रेंस ने 2012 में डेब्यू किया था और वह बहुत जल्दी एक अमीर रेसलर बन गए। रोमन रेंस की नेट वर्थ 12 मिलियन डॉलर्स की है।
#14 एरिक बिशफ
एरिक ने बतौर जनरल मैनेजर काफी बढ़िया काम किया है और इससे उनकी ज्यादा कमाई रही है। एरिक बिशफ की कुल नेट वर्थ 12.5 मिलियन डॉलर्स की है।
#13 बतिस्ता
बतिस्ता ने कुछ समय पहले WWE से रिटायरमेंट ली थी। वह हॉलीवुड में काफी नाम कमा चुके हैं और उनकी नेट वर्थ 13 मिलियन डॉलर्स की है।
#12 गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग समय-समय पर WWE में नजर आ जाते हैं। उन्होंने अपना अंतिम मैच समरस्लैम में लड़ा था। गोल्डबर्ग की नेट वर्थ 14 मिलियम डॉलर्स की रही है।
#11 जैफ जैरेट
जैफ को WWE में कई सालों तक नहीं देखा गया था। पिछले साल वह रॉयल रंबल में दिखाई दिए थे। उनकी नेट वर्थ 15 मिलियन डॉलर्स है।
ये भी पढ़ें:- साल 2019 में WWE में टूटे 10 से भी ज्यादा कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स