#10 द अंडरटेकर
अंडरटेकर का नाम इस सूची में आना लगभग तय था। द फिनोम ने WWE के कई सालों तक काम किया। उनकी नेट वर्थ 17 मिलियन डॉलर्स की है।
#9 मिक फॉली
मिक ने WWE के अलावा TNA में भी काफी काम किया है। वह हॉल ऑफ फेमर है और उनकी नेट वर्थ 18 मिलियन डॉलर्स की है।
#8 बिग शो
पिछले कुछ सालों से वह WWE में ज्यादा नजर नहीं आए हैं लेकिन इससे उनकी कमाई पर असर नहीं हुआ है। बिग शो की नेट वर्थ 20 मिलियन डॉलर्स की है।
#7 हल्क होगन
हल्क को रेसलिंग जगत का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कहा जा सकता है। दिग्गज हल्क होगन की नेट वर्थ 25 मिलियन डॉलर्स है।
#6 ट्रिपल एच
ट्रिपल एच NXT के मालिक है और वह WWE का अहम हिस्सा है। एच की नेट वर्थ पूरे 40 मिलियन डॉलर्स की है।
ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे शानदार पीपीवी
Edited by Ankit