डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है और यहां कई सारे बड़े सुपरस्टार्स काम करते हैं। WWE हर साल कई सारे पीपीवी आयोजित कराता है। साल 2019 के पीपीवी की शुरुआत रॉयल रंबल रंबल से हुई थी और इस साल का अंतिम पीपीवी TLC रहा था।
WWE के लगभग हर पीपीवी बढ़िया रहे थे लेकिन कुछ इवेंट्स ने फैंस का दिल जीत लिया था। हर एक फैन को साल के वह कुछ इवेंट्स हमेशा याद रहेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं साल 2019 के 5 सबसे बढ़िया पीपीवी के बारे में।
रेसलमेनिया 35
रेसलमेनिया पीपीवी WWE और प्रो-रेसलिंग जगत का सबसे बड़ा इवेंट है। WWE हर साल अपने इस बड़े इवेंट के लिए कई सारी तैयारियां करता है। रेसलमेनिया 35 के लिए भी कंपनी ने बहुत तैयारी की थी।
WWE ने मैच कार्ड में कई सारे बड़े मुकाबले बुक किये थे। ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच यादगार रहा था क्योंकि इसकी तैयारी कई महीनों पहले से चल रही थी। इसी पीपीवी में पहली बार विमेंस सुपरस्टार्स द्वारा मेन इवेंट किया गया था।
बतिस्ता का इस इवेंट में ट्रिपल एच के खिलाफ अंतिम मैच देखने को मिला था। कर्ट एंगल भी इस इवेंट में ही रिटायर हुए थे। कोफी किंग्सटन की रेसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप जीत तो हर एक फैन को कई सालों तक याद रहेगी। इस वजह से देखा जाए तो रेसलमेनिया साल 2019 का सबसे बढ़िया पीपीवी था।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को कंपनी द्वारा WWE चैंपियनशिप हराने के 3 अच्छे विकल्प और 3 बुरे विकल्प
एक्सट्रीम रूल्स 2019
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी WWE के लिए काफी ज्यादा खास था क्योंकि इसकी टिकट सेल काफी ज्यादा कम थी। बाद में WWE ने शानदार मैच बुक किये और अंडरटेकर की वापसी कराई। हमें इस पीपीवी में अंडरटेकर और रोमन रेंस साथ में दिखाई दिए।
इसके अलावा ब्रॉक लैसनर ने यहां अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी कैश इन कर दिया था। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने टीम बनाकर किंग कॉर्बिन और लेसी इवांस का सामना भी किया था। देखा जाए तो इवेंट रोचक रहा था।
समरस्लैम 2019
समरस्लैम पीपीवी WWE के कुछ बड़े इवेंट्स में से एक है। साल 2019 के समरस्लैम पीपीवी में ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस का टाइटल मैच देखने को मिला था जहां द मैन की जीत हुई थी।
इसके अलावा ब्रे वायट के कैरेक्टर फीन्ड का डेब्यू देखने को मिला था। शार्लेट ने दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस को हराया था वहीं गोल्डबर्ग ने भी शो के दौरान एक मैच में हिस्सा लिया था। फैंस को शो से काफी ज्यादा उम्मीद थी और WWE ने उम्मीद के अनुसार काम किया।
सर्वाइवर सीरीज
सर्वाइवर सीरीज को साल का सबसे बढ़िया पीपीवी कहा जा सकता है। इस इवेंट में NXT ने भी हिस्सा लिया था। शो के पहले की स्टोरीटेलिंग से लेकर सभी मैच बढ़िया था। WWE ने शो में कोई बड़ी गलती नहीं की।
यहां NXT की जीत हुई थी जो एक बड़ा प्लस प्वाइंट रहा था। ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो का भी जबरदस्त मैच देखने को मिला था। इसके अलावा फीन्ड और ब्रायन का आमना-सामना हुआ था।
ये भी पढ़ें- 4 सुपरस्टार्स जो 2020 में सैथ रॉलिंस की जगह लेकर WWE के फेस बन सकते हैं
TLC 2019
यह पीपीवी कुछ दिनों पहले ही खत्म हुआ था और कहा जा सकता है कि WWE ने यहां शानदार काम किया था। ब्रे वायट और द मिज़ के बीच शानदार मैच देखने को मिला था। इसके अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड हुई थी।
रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन का TLC मैच में आमना सामना हुआ था। खास बात यह रही कि शो में कोई भी टॉप सिंगल्स चैंपियनशिप डिफेंड नहीं हुई थी और न ही कोई बड़ा सुपरस्टार शो का हिस्सा था फिर भी WWE ने बढ़िया काम किया था।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं