3 WWE फुलटाइम सुपरस्टार्स जो WCW में भी फाइट कर चुके हैं

Neeraj
WCW
WCW

1988 में टेड टर्नर द्वारा स्थापित किए जाने के बाद WCW ने पांच साल तक धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की और 1993 में एरिक बिशफ के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनाए जाने के बाद चीजें काफी तेजी के साथ बदल गई। दो साल बाद WCW मंडे नाइट्रो का डेब्यू हुआ और उसकी डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ के साथ सीधी लड़ाई शुरु हुई। एक ही साल बाद WCW ने अपने राइवल प्रोग्राम ने लगातार 83 हफ्तों तक रेटिंग्स में पीछे छोड़ा और हफ्ते वाली बैटल जीतने के बाद वो इस लड़ाई को जीतने के फेवरेट लग रहे थे।

Ad

इसके बाद प्रमोशन पर कुछ अनुभवहीनता देखने को मिली जिससे उनकी रेटिंग और रेवेन्यू दोनों में गिरावट आई और फिर टर्नर ब्रॉडकास्टिंग का टिम वार्नर और AOL के साथ मर्ज हो जाने के बाद प्रमोशन ऐसे गर्त में गया जिससे वह कभी उबर नहीं पाया। हालांकि WWE के कुछ एक्टिव सुपरस्टार्स ने WCW के लिए फाइट की है।

यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो कभी विलन नहीं बने और 2 जिन्होंने कभी फेस टर्न नहीं लिया

#3 एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स अभी भी WWE में अपने टॉप पर हैं और फिलहाल कंपनी के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन होने के अलावा द ओसी को अपने साथ रखकर वह गदर मचा रहे हैं। 42 साल के स्टाइल्स की रेसलिंग की शुरुआत काफी पहले हुई थी। नॉर्थ कैरोलिना में जन्म लेने के बाद स्टाइल्स जल्द ही जॉर्जिया चले गए और 2001 में उन्होंने WCW के लिए फाइट की।

Ad

WCW ने स्टाइल्स के प्रोग्राम को एयर पेरिस के साथ NWA वाइल्ड साइड में कराया और दोनों रेसलर्स को कॉन्ट्रैक्ट देकर उन्हें एक टीम में रखा और स्टाइल्स का नाम एयर स्टाइल्स कर दिया गया। स्टाइल्स की टीम एयर रेड ने थंडर पर तीन बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तो वहीं नाइट्रो पर वो WCW क्रूजरवेट टैग टीम चैंपियनशिप के मुकाबले में भी उतरे थे।

youtube-cover
Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

जिस किसी ने भी WCW को उसके शानदार दिनों में देखा होगा उसे इस लिस्ट में रे मिस्टीरियो का नाम जरूर पता रहा होगा, लेकिन WWE में मास्क में फाइट करने वाले मिस्टीरियो काफी बदले हैं। फिलहाल मास्क पहनने वाले मिस्टीरियो ने WCW में लंबे समय तक मास्क पहनकर फाइट की थी, लेकिन केविन नैश और स्कॉट हॉल के खिलाफ हेयर बनाम मास्क मुकाबला हारने के बाद उन्होंने लंबे समय तक बिना मास्क के भी फाइट की थी।

Ad

44 वर्षीय मिस्टीरियो ने अपने करियर के 5 साल WCW में बितााए हैं और उन्होंने 5 बार WCW क्रूजरवेट चैंपियन बनकर वहां काफी सफलता भी हासिल की है। बिली किडमैन के साथ क्रूजरवेट टैग टीम चैंपियनशिप और वर्ल्ड टैग टीम चैैंपियनशिप भी जीती थी। मिस्टीरियो ने WCW में मास्क के बिना फाइट करने के बारे में कहा था कि उनके पास दो ही विकल्प थे, या तो वह अपना मास्क हटा दें या फिर नौकरी से हाथ धो बैठें।

youtube-cover
Ad

#1 शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर

इस बात में कोई शक नहीं है कि शार्लेट फ्लेयर अगर बेस्ट नहीं तो वर्तमान समय की सबसे बेहतरीन महिला रेसलर्स में से एक जरूर हैं और उन्हें ऑल-टाइम बेस्ट महिला सुपरस्टार बनाने के लिए भी एक बड़ी बहस की जा सकती है। भले ही फ्लेयर WWE की प्रोडक्ट हैं, लेकिन वह WCW में भी दिखाई दे चुकी हैं। हालांकि बहुत से लोग अब यह कहेेंगे कि आखिर फ्लेयर WCW में कैसे दिख सकती हैं क्योंकि उस समय तो वह बच्ची रही होंगी।

Ad

youtube-cover
Ad

2000 में 14 वर्षीय शार्लेट ने WCW में उपस्थिति दर्ज कराई जब वह एश्ले फ्लेयर के रूप में विंस रुसो और डेविड के साथ फ्यूड में नजर आईं। शार्लेट फ्लेयर ने रिक फ्लेयर और डेविड के बीच हुए रिटायरमेंट मुकाबले के दौरान भी रिंग के किनारे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और अपने पिता को मैच जिताने में मदद भी की थी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications