1988 में टेड टर्नर द्वारा स्थापित किए जाने के बाद WCW ने पांच साल तक धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की और 1993 में एरिक बिशफ के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनाए जाने के बाद चीजें काफी तेजी के साथ बदल गई। दो साल बाद WCW मंडे नाइट्रो का डेब्यू हुआ और उसकी डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ के साथ सीधी लड़ाई शुरु हुई। एक ही साल बाद WCW ने अपने राइवल प्रोग्राम ने लगातार 83 हफ्तों तक रेटिंग्स में पीछे छोड़ा और हफ्ते वाली बैटल जीतने के बाद वो इस लड़ाई को जीतने के फेवरेट लग रहे थे।
इसके बाद प्रमोशन पर कुछ अनुभवहीनता देखने को मिली जिससे उनकी रेटिंग और रेवेन्यू दोनों में गिरावट आई और फिर टर्नर ब्रॉडकास्टिंग का टिम वार्नर और AOL के साथ मर्ज हो जाने के बाद प्रमोशन ऐसे गर्त में गया जिससे वह कभी उबर नहीं पाया। हालांकि WWE के कुछ एक्टिव सुपरस्टार्स ने WCW के लिए फाइट की है।
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो कभी विलन नहीं बने और 2 जिन्होंने कभी फेस टर्न नहीं लिया
#3 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स अभी भी WWE में अपने टॉप पर हैं और फिलहाल कंपनी के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन होने के अलावा द ओसी को अपने साथ रखकर वह गदर मचा रहे हैं। 42 साल के स्टाइल्स की रेसलिंग की शुरुआत काफी पहले हुई थी। नॉर्थ कैरोलिना में जन्म लेने के बाद स्टाइल्स जल्द ही जॉर्जिया चले गए और 2001 में उन्होंने WCW के लिए फाइट की।
WCW ने स्टाइल्स के प्रोग्राम को एयर पेरिस के साथ NWA वाइल्ड साइड में कराया और दोनों रेसलर्स को कॉन्ट्रैक्ट देकर उन्हें एक टीम में रखा और स्टाइल्स का नाम एयर स्टाइल्स कर दिया गया। स्टाइल्स की टीम एयर रेड ने थंडर पर तीन बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तो वहीं नाइट्रो पर वो WCW क्रूजरवेट टैग टीम चैंपियनशिप के मुकाबले में भी उतरे थे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं