द अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है। टेकर ने 1990 के सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में डेब्यू किया था और जल्द ही वो कंपनी के शीर्ष स्टार बन गए थे। WWE ने वहीं से द अंडरटेकर की स्ट्रीक की शुरुआत की थी। द अंडरटेकर और रेसलमेनिया पीपीवी का अलग ही रिश्ता है।
टेकर के लिए रेसलमेनिया सबसे लकी रहा और उन्होंने अबतक रेसलमेनिया में 20 से भी ज्यादा मैच लड़े हैं और यहां उन्हें सिर्फ दो हार मिली। द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में कई सारे बड़े प्रतिद्वंदियों का सामना किया है और यहां से कई क्लासिक मैच देखने को मिले हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Extreme Rules के बारे में 3 बातें जो शायद ही किसी को पता होगी
इसके अलावा द डेडमैन के कुछ ऐसे भी मैच रहे हैं जिन्होंने काफी ज्यादा निराश किया है। रेसलमेनिया में अंडरटेकर द्वारा खराब प्रदर्शन होना काफी अजीब बात है लेकिन टेकर के कुछ मैच जरूर खराब रहे हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं द अंडरटेकर के रेसलमेनिया में 3 सबसे खराब मैचों के बारे में।
3- WWE WrestleMania 33: द अंडरटेकर vs रोमन रेंस
द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच रेसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। इस मैच में द फिनोम को रेसलमेनिया में दूसरी हार मिली थी और इसी चीज़ ने मैच का मुख्य रूप से मजा खराब किया। इसके अलावा मैच काफी ज्यादा धीमा रहा था।
दोनों स्टार्स के पास लिमिटेड रेसलिंग मूव्स थी और इस बड़ी वजह से मैच निराशाजनक साबित हुआ। द अंडरटेकर ने उम्र के हिसाब से अच्छा काम किया लेकिन टेकर ये उनके पिछले मुकाबलों की तरह प्रदर्शन नहीं किया।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबका ध्यान खींचा
2- WWE WrestleMania 11: द अंडरटेकर vs किंग कॉन्ग बंडी
द अंडरटेकर और किंग कॉन्ग बंडी दोनों ही ताकतवर और बड़े साइज के सुपरस्टार्स है। इस बड़ी वजह से कहा जा सकता है कि टेकर भारी-भरकम WWE स्टार के खिलाफ ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए।
द अंडरटेकर की इसमें जीत तय थी लेकिन मैच ज्यादा खास साबित नहीं हुआ। इसके सालों बाद टेकर ने शॉन माइकल्स के साथ कुछ क्लासिक मैच दिए क्योंकि टेकर अपने से छोटे सुपरस्टार के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर पाते थे।
1- WWE WrestleMania 34: द अंडरटेकर vs जॉन सीना
द अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच रेसलमेनिया 34 में अचानक से मैच देखने को मिला था। WWE ने इस स्टोरीलाइन में टेकर को डरपोक की तरह दिखाया था। इसके बावजूद वो रेसलमेनिया में मैच लड़ने के लिए आए।
खैर, मैच काफी छोटा रहा और टेकर ने बड़ी आसानी से सीना को हराया। ये मैच सबसे ज्यादा निराशाजनक साबित हुआ था क्योंकि जॉन सीना जैसे बड़े दिग्गज की आसानी से हार चौंकाने वाली थी। कोई भी फैन इस तरह से ड्रीम मैच नहीं देखना चाहता था।
ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की 3 बड़ी विनिंग स्ट्रीक जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं