द अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है। टेकर ने 1990 के सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में डेब्यू किया था और जल्द ही वो कंपनी के शीर्ष स्टार बन गए थे। WWE ने वहीं से द अंडरटेकर की स्ट्रीक की शुरुआत की थी। द अंडरटेकर और रेसलमेनिया पीपीवी का अलग ही रिश्ता है। टेकर के लिए रेसलमेनिया सबसे लकी रहा और उन्होंने अबतक रेसलमेनिया में 20 से भी ज्यादा मैच लड़े हैं और यहां उन्हें सिर्फ दो हार मिली। द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में कई सारे बड़े प्रतिद्वंदियों का सामना किया है और यहां से कई क्लासिक मैच देखने को मिले हैं। Undertaker has done it all throughout his 30-year WWE career🔳 25-2 WrestleMania record🔳 Most WrestleMania wins ever🔳 2007 Royal Rumble winner🔳 7x world champ🔳 7x tag team champ🔳 1x hardcore champ🔳 Longest-tenured WWE wrestlerStats still don't tell the whole story pic.twitter.com/ejTRNDCNBd— B/R Wrestling (@BRWrestling) June 29, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Extreme Rules के बारे में 3 बातें जो शायद ही किसी को पता होगीइसके अलावा द डेडमैन के कुछ ऐसे भी मैच रहे हैं जिन्होंने काफी ज्यादा निराश किया है। रेसलमेनिया में अंडरटेकर द्वारा खराब प्रदर्शन होना काफी अजीब बात है लेकिन टेकर के कुछ मैच जरूर खराब रहे हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं द अंडरटेकर के रेसलमेनिया में 3 सबसे खराब मैचों के बारे में। 3- WWE WrestleMania 33: द अंडरटेकर vs रोमन रेंसWith the benefit of a few years hindsight, do you think The Undertaker vs. Roman Reigns at Wrestlemania 33 has gotten better with age? pic.twitter.com/CB5PbhpL7m— Wrestle Critic (@WrestleCritic) March 26, 2020द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच रेसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। इस मैच में द फिनोम को रेसलमेनिया में दूसरी हार मिली थी और इसी चीज़ ने मैच का मुख्य रूप से मजा खराब किया। इसके अलावा मैच काफी ज्यादा धीमा रहा था। दोनों स्टार्स के पास लिमिटेड रेसलिंग मूव्स थी और इस बड़ी वजह से मैच निराशाजनक साबित हुआ। द अंडरटेकर ने उम्र के हिसाब से अच्छा काम किया लेकिन टेकर ये उनके पिछले मुकाबलों की तरह प्रदर्शन नहीं किया।ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबका ध्यान खींचा