Create

WWE Extreme Rules के बारे में 3 बातें जो शायद ही किसी को पता होगी

WWE का एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी काफी प्रसिद्ध और अनोखा इवेंट माना जाता है
WWE का एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी काफी प्रसिद्ध और अनोखा इवेंट माना जाता है

WWE का एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी अब काफी करीब है और WWE ने इस इवेंट को हॉरर शो की तरह एडवर्टाइज किया है। WWE के इस पीपीवी में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच वायट स्वैम्प फाइट देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर अपनी WWE चैंपियनशिप को डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।

इन सबके अलावा और भी कुछ बड़े मैच देखने को मिल सकते हैं। एक्सट्रीम रूल्स WWE के कुछ पुराने और बड़े पीपीवी में से एक है। इस पीपीवी से जुड़े कई सारे फैक्ट्स है जो काफी कम लोगों को पता होंगे। एक्सट्रीम रूल्स एक पुराना पीपीवी है और इस वजह से ऐसे कई सारे रिकॉर्ड होंगे जिनके बारे में शायद ही किसी को पता होगा।

ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो पहले प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर्स रह चुके हैं

इस चीज़ को ध्यान रखते हम बात करने वाले हैं WWE के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी से जुड़ी कुछ बातों के बारे में जिनके बारे में फैंस को शायद ही कोई जानकारी होगी।

3- WWE के एक्सट्रीम रूल्स में 40 अलग-अलग प्रकार के मैच हो चुके हैं

एक्सट्रीम रूल्स के नाम से ही पता चलता है कि पीपीवी में कई अलग नियम और स्टिप्युलेशन होती है। इसी चीज़ को ध्यान रखते हुए WWE ने अबतक शो में 40 अलग-अलग प्रकार के मैच तय किये हैं।

इस साल सूची में दो और मैच जुड़ जाएंगे क्योंकि वायट स्वैम्प फाइट और आय फ़ॉर एन आय मैच देखने को मिलेगा। कहा जा सकता है कि WWE के इस पीपीवी में काफी वेराइटी रह चुकी है और आगे जाकर भी कुछ और मैच तय किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 4 गलतियां जिनसे WWE को सबसे खास और यादगार पल दिए

2- WWE के एक्सट्रीम रूल्स का सबसे लंबा मैच

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में बड़े मैच भी देखने को मिले हैं। कुछ सालों पहले ही सैथ रॉलिंस और डॉल्फ ज़िगलर के बीच WWE में 30 मिनट आयरन मैच देखने को मिला था लेकिन असल में ये लंबा मैच सूची का हिस्सा नहीं है।

WWE ने 2015 के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में डीन एम्ब्रोज़ और ल्यूक हार्पर के बीच शिकागो स्ट्रीट फाइट मैच तय किया था। असल में ये मैच कुल 56 मिनट तक चला था।

1- WWE के एक्स्ट्रीम रूल्स का सबसे छोटा मैच

एक्सट्रीम रूल्स के सबसे लंबे मैच के बारे में तो जरूर ही सबको जानकारी मिल गयी होगी लेकिन इस इवेंट का सबसे छोटा मैच भी कुछ सालों पहले ही आया था।

2018 के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में जैफ हार्डी और शिंस्के नाकामुरा के बीच US टाइटल के लिए मैच हुआ था। ये मैच सिर्फ 6 सेकंड्स में खत्म हो गया था जहां नाकामुरा ने पहले ही लौ-ब्लो से जैफ को धराशाही कर दिया था।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपना पहला मैच हारा लेकिन फिर भी वो वर्ल्ड चैंपियन बने

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment