WWE का एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी अब काफी करीब है और WWE ने इस इवेंट को हॉरर शो की तरह एडवर्टाइज किया है। WWE के इस पीपीवी में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच वायट स्वैम्प फाइट देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर अपनी WWE चैंपियनशिप को डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इन सबके अलावा और भी कुछ बड़े मैच देखने को मिल सकते हैं। एक्सट्रीम रूल्स WWE के कुछ पुराने और बड़े पीपीवी में से एक है। इस पीपीवी से जुड़े कई सारे फैक्ट्स है जो काफी कम लोगों को पता होंगे। एक्सट्रीम रूल्स एक पुराना पीपीवी है और इस वजह से ऐसे कई सारे रिकॉर्ड होंगे जिनके बारे में शायद ही किसी को पता होगा। An EYE for an EYE?@reymysterio picks the stipulation for his match with @WWERollins at The Horror Show at #ExtremeRules ... and he wants to pull The #MondayNightMessiah's 👁 out with his bare hands?! #WWERaw pic.twitter.com/1kkzdn2pnV— WWE (@WWE) July 7, 2020ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो पहले प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर्स रह चुके हैंइस चीज़ को ध्यान रखते हम बात करने वाले हैं WWE के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी से जुड़ी कुछ बातों के बारे में जिनके बारे में फैंस को शायद ही कोई जानकारी होगी। 3- WWE के एक्सट्रीम रूल्स में 40 अलग-अलग प्रकार के मैच हो चुके हैंPer the #wwe website, there are clearly defined rules for the Eye for an eye match at Extreme Rules. "... the gory stipulation where a winner can only be determined by extracting the opponent’s eye."They're taking this horror show thing seriously, aren't they? pic.twitter.com/1D8Gl41eab— Tom Colohue (@Colohue) July 7, 2020एक्सट्रीम रूल्स के नाम से ही पता चलता है कि पीपीवी में कई अलग नियम और स्टिप्युलेशन होती है। इसी चीज़ को ध्यान रखते हुए WWE ने अबतक शो में 40 अलग-अलग प्रकार के मैच तय किये हैं। इस साल सूची में दो और मैच जुड़ जाएंगे क्योंकि वायट स्वैम्प फाइट और आय फ़ॉर एन आय मैच देखने को मिलेगा। कहा जा सकता है कि WWE के इस पीपीवी में काफी वेराइटी रह चुकी है और आगे जाकर भी कुछ और मैच तय किए जा सकते हैं। ये भी पढ़ें:- 4 गलतियां जिनसे WWE को सबसे खास और यादगार पल दिए