Female stars Stopped Wrestling Left WWE: WWE से कई बार रेसलर्स को बाहर कर दिया जाता है, जबकि कुछ अपनी मर्जी से कंपनी को छोड़ देते हैं। इस साल भी कंपनी ने कई रेसलर्स को रिलीज किया है। कुछ बाद में WWE के विरोधी बिजनेस के साथ मिलकर काम करने लगते हैं, जबकि कई दोबारा रिंग में नजर नहीं आते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खूबसूरत विमेंस सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने WWE छोड़ने के बाद रेसलिंग करनी बंद कर दी है।
#3 लेसी एवंस ने WWE छोड़ने के बाद रिंग में वापसी नहीं की है
2019 में लेसी एवंस WWE में बड़ा नाम थीं, वहीं यह स्तर 2023 आते हुए कम हो गया, और आखिरकार उन्हें अगस्त 2023 में रिलीज कर दिया गया। इसके बाद लेसी को कभी भी किसी भी रेसलिंग कंपनी के साथ काम करते हुए, या फिर किसी भी रूप में रिंग में नहीं देखा गया है। उन्होंने एक कैफे की शुरूआत की और वह कई अन्य बिजनेस का हिस्सा हैं। लेसी की रिंग में वापसी के चांस बेहद कम हैं।
#2 पूर्व NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज़ ने WWE से दूर होने के बाद रेसलिंग नहीं की है
मैंडी रोज़ को WWE फैंस बहुत पसंद करते थे। वो बेहद खूबसूरत हैं। वह एक समय पर NXT विमेंस चैंपियन भी थीं। उन्होंने एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की थी। यह बात कंपनी को पसंद नहीं आई। इसके चलते ही उन्हें दिसंबर 2022 में रिलीज कर दिया था। यह बात और है कि मैंडी ने कई बार WWE रिंग में वापसी का जिक्र किया है, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। वहीं रोज़ को जैसी सफलता रेसलिंग से हटकर प्राप्त हुई है, उसको देखते हुए वह बेहद खुश हैं। ऐसे में देखना होगा कि पिछले साल शादी के बंधन में बंधी मैंडी कब एक्शन का हिस्सा बनती हैं।
#1 एजे ली को WWE फैंस ने 2015 के बाद से परफॉर्म करते हुए नहीं देखा है
सीएम पंक ने भले ही Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में चौंकाने वाली वापसी की हो, लेकिन उनकी पत्नी एजे ली अब तक ऐसा नहीं किया है। एजे ली काफी खूबसूरत हैं। मार्च 2015 में स्पाइन डैमेज के चलते रिंग से दूर हुईं एजे रिंग से हटकर बेहद अच्छा काम कर रही हैं। वह ना सिर्फ कई अन्य हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, बल्कि उन्हें हील्स नाम की डॉक्यूमेंट्री का भी हिस्सा बनने का मौका मिला था। यह एक रेसलिंग से जुड़ी हुई डॉक्यूमेंट्री थी जिसमें उनके पति भी नजर आए थे। फैंस उन्हें वापस देखना चाहते हैं, लेकिन यह कब होगा इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है।