WWE के साल के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 35 के लिए अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। कंपनी के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया में फैंस को सबसे बड़े मुकाबले देखने को मिलते हैं। यह ऐसा पीपीवी है, जहां एक रैसलर एक ही रात में सुपरस्टार बन जाता है। फैंस पूरे साल इस पीपीवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं।
रैसलमेनिया 35 के लिए कई मुकाबलों की अफवाहें चल रही हैं जिसमें सैथ रॉलिंस बनाम ब्रॉक लैसनर सबसे प्रमुख है। इसके अलावा द रॉक के भी रैसलमेनिया 35 में मुकाबले में शामिल होने की संभावना है। इन सब अफवाहों के बीच कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनका फैंस रैसलमेनिया 35 में मुकाबले के लिए इंतजार कर रहे हैं।
उन सुपरस्टार्स में से एक हैं बैकी लिंच। चारों तरफ इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर बैकी लिंच रैसलमेनिया 35 में किस सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला करेंगी। इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो रैसलमेनिया 35 में बैकी लिंच के खिलाफ मुकाबले में नज़र आ सकती हैं।
असुका बनाम बैकी लिंच
रैसलमेनिया 35 के लिए बैकी लिंच के प्रतिद्वंदी के रूप बैकी लिंच सबसे शानदार विकल्प के रूप में हैं। दोनों सुपरस्टार्स में एक शानदार मुकाबला देने की क्षमता है। हाल ही में असुका ने स्मैकडाउन लाइव में विमेंस बैटल रॉयल अपने नाम की, जिसके बाद वह अब TLC पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के मुकाबले में शामिल हो गई हैं।
यह एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होगा जहां बैकी लिंच अपना टाइटल असुका और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करती नज़र आएंगी। असुका के नाम लगातार 267 मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा असुका इस साल रॉयल रंबल मुकाबला जीत चुकी हैं। ऐसे में असुका और बैकी लिंच का मुकाबला रैसलमेनिया 35 के लिए बिल्कुल फिट होगा।
WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।